Book Appointment

22 साल के बाद किया मिस सुखवंत कौर और मिस्टर इंद्रजीत सिंह ने अपने माँ-बाप बनने के सपने को पूरा

22 साल के बाद किया मिस सुखवंत कौर और मिस्टर इंद्रजीत सिंह ने अपने माँ-बाप बनने के सपने को पूरा

Loading

द सोफत इनफर्टिलिटी एंड वुमन केयर सेंटर के यूट्यूब चैनल में पोस्ट एक वीडियो के माध्यम से सफलतापूर्वक मिले आईवीएफ ट्रीटमेंट के बारे में बताते हुए यह कहा की उनका नाम मिस सुखवंत कौर है और उनके पति का नाम इंद्रजीत सिंह है और वह अमृतसर शहर के रहने वाले है | उनकी शादी को हुए 22 साल गुजर गए थे लेकिन अभी तक उन्हें बच्चे की सुख प्राप्ति नहीं हुई थी | उन्होंने कई संस्थानों में जाकर अपना इलाज करवाया, लेकिन हर बार उनके हाथ नाकामी लग रही थी | उन्होंने कई तरह गर्भधारण करने के लिए दवाइयों का भी सेवन किया, लेकिन फिर भी वह गर्भधारण करने में असफल रहे |  

एक दिन उन्ही के मित्र ने उनके हाथ में द सोफत इनफर्टिलिटी एंड वुमन केयर सेंटर का पता थमाया और यहाँ से इलाज करवाने का सुझाव दिया | इसके बाद वह सीधा इस संस्था में अपना इलाज करवाने के लिए पहुंच गए | इस संस्था में उनकी मुलाकात डॉक्टर सुमिता सोफत से हुई और कई तरह के टेस्ट करने के बाद डॉक्टर ने उन्हें आईवीएफ ट्रीटमेंट करवाने की सलाह दी और यह आश्वासन दिया की इस ट्रीटमेंट की मदद वह सफलतापूवर्क गर्भधारण कर सकते है | 

See also  What is the Role of Age in the Eggs Freezing Treatment

आईवीएफ ट्रीटमेंट पूर्ण रूप से सफलतापूर्वक हुआ और ट्रीटमेंट के चार महीने बाद प्रेगनेंसी टेस्ट में उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी | जिन्हे देखकर वह बहुत खुश और इससे मिले परिणाम से वह बहुत संतुष्ट है | आज गर्भवती में उनका छठा महीना चल रहा है और वह इस संस्था में अपना निरीक्षण कराने आये थे, जिसके परिणाम में वह और उनका बच्चा बिलकुल स्वस्थ है | इसलिए वह डॉक्टर सुमिता सोफत और उनके हॉस्पिटल में मौजूद पूरे स्टाफ मेंबर का तेह दिल से शुक्रिया करना चाहते है | यदि कोई भी व्यक्ति ऐसी ही समस्या से गुजर रहा है तो उनकी सलाह यही है कि वह अपना द सोफत इनफर्टिलिटी एंड वुमन केयर सेंटर से करवा सकते है | 

इससे जुड़ी अधिक जानकारी के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें और इस वीडियो को पूरा देखें | इसके अलावा आप डॉ सुमिता सोफत आईवीएफ हॉस्पिटल पंजाब नामक यूट्यूब चैनल पर भी विजिट कर सकते है | इस चैनल पर आपको विषय संबंधी संपूर्ण जानकारी पर वीडियो प्राप्त हो जाएगी | 

See also  कितना समय लगता है? बॉडी की रिकवरी में आईवीएफ ट्रीटमेंट के बाद जाने एक्सपर्ट से

यदि आप भी ऐसी ही समस्या से गुजर रहे है तो इलाज के लिए आप द सोफत इनफर्टिलिटी एंड वुमन केयर सेंटर से परामर्श कर सकते है | इस संस्था के सीनियर कंसल्टेंट डॉक्टर सुमिता सोफत आईवीएफ ट्रीटमेंट और इनफर्टिलिटी में स्पेशलिस्ट है जो पिछले 28 सालों से इनफर्टिलिटी से पीड़ित मरीज़ों का सफलतापूवर्क इलाज कर रहे है | इसलिए आज ही द सोफत इनफर्टिलिटी एंड वुमन केयर सेंटर नामक वेबसाइट पर जाएं और अपनी अप्पोइन्मेंट को बुक करें | आप चाहे तो वेबसाइट में मौजूद नंबरों से भी संपर्क कर सकते है |   

Contact Us