Book Appointment

डॉ सुमिता सोफत की बदौलत 14 साल बाद मिली 3 बच्चों की सौगात

Dr Sumita Sofat News of Triplets

Loading

डॉ सुमिता सोफत हस्पताल में एक महिला ने इक्सीए ब्लास्टोसिस्ट कल्चर और लेसर हैचिंग तकनीक से शादी के 14 साल बाद 3 बच्चों को जन्म दिया है। इस दौरान उन्होंने कई हस्पतालों में इलाज करवाया लेकिन औलाद का सुख हासिल नहीं हुआ। अस्पताल की इंफर्टिलिटी विशेषज्ञ डॉ सुमिता सोफत ने मुंडिया कलां की यशोवन्ति की जांच के बाद उनका आधुनिक तरीकों से उपचार करने का फैसला किया। गर्भधारण में प्रिजेनेटिक स्क्रीनिंग तकनीक का भी इस्तेमाल किया गया।

इस प्रोसीजर की मदद से यशोवन्ति ने २ लड़कियों व् एक लड़के को जन्म दिया है। दम्पति ने औलाद सुख हासिल के लिए डॉ सुमिता सोफत का आभार व्यक्त किया।

See also  Ovulation Disorders: What are the different Treatment options for Ovulation Disorders?

Contact Us