द सोफत इनफर्टिलिटी एंड वुमन केयर सेंटर के सीनियर कंसल्टेंट डॉक्टर सुमिता सोफत ने अपने यूट्यूब चैनल में पोस्ट एक वीडियो में यह बताया कि किसी भी आईवीएफ लैब को एडवांस बनाने के लिए उस लैब में नए और लेटेस्ट तकनीकों का मौजूद होना बेहद ज़रूरी होता है | आईवीएफ लैब को हार्ट ऑफ़ द हॉस्पिटल भी कहा जाता है, क्योंकि इस लैब में शिशु के जन्म की प्रक्रिया को आईवीएफ के माध्यम से किया जाता है |
अब आपको बता दें द सोफत इनफर्टिलिटी एंड वुमन केयर सेंटर में भी ऐसा ही एक एडवांस आईवीएफ लैब मौजूद है, जहाँ आईवीएफ की प्रक्रिया को किया जाता है, क्योंकि बांझपन से पीड़ित व्यक्ति के लिए यह लैब बेहद मायने रखता है | इस लैब में सबसे पहले अंडे और शुक्राणु का निषेचित कर भ्रूण को तैयार किया जाता है | लैब में एक सेक्शन में जहाँ लेज़र हटचिंग के सिस्टम है, उसकी मदद से आईवीएफ के सफलता दर को बढ़ाया जाता है | लैब के दूसरे सेक्शन में इन्क्यूबेटर्स मशीन है, इन मशीन का माहौल और तापमान ऐसा होता है जैसे की एक महिला के गर्भाशय में मौजूद होता है |
इससे जुड़ी अधिक जानकारी के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक कर इस वीडियो को पूरा देखें | आप चाहे तो डॉक्टर सुमिता सोफट आईवीएफ हॉस्पिटल पंजाब नामक यूट्यूब चैनल पर भी विजिट कर सकते है | इस चैनल पर इस विषय संबधी संपूर्ण जानकारी पर वीडियो बनाकर पोस्ट की हुई है |
यदि आप भी इनफर्टिलिटी से पीड़ित है और इलाज करवाना चाहते है तो इसके लिए आप द सोफत इनफर्टिलिटी एंड वुमन केयर सेंटर से परामर्श कर सकते है | इस संस्था की सीनियर कंसल्टेंट डॉक्टर सुमिता सोफत आईवीएफ ट्रीटमेंट में स्पेशलिस्ट है, जो आईवीएफ ट्रीटमेंट के माध्यम से गर्भधारण करने में आपकी पूर्ण रूप से मदद कर सकते है | इसलिए आज ही द सोफत इनफर्टिलिटी एंड वुमन केयर सेंटर नामक वेबसाइट पर जाएं और पानी अप्पोइन्मेंट को बुक करें | आप चाहे तो वेबसाइट पर दिए गए नंबरों से भी संपर्क कर सकते है |