Book Appointment

मिस पूजा और मिस्टर मनोज ने किया इक्सी ट्रीटमेंट से अपने माँ-बाप बनने के सपने को पूरा 

मिस पूजा और मिस्टर मनोज ने किया इक्सी ट्रीटमेंट से अपने माँ-बाप बनने के सपने को पूरा

Loading

द सोफत इनफर्टिलिटी एंड वुमन केयर सेंटर के यूट्यूब चैनल में पोस्ट एक वीडियो के माध्यम से मिले सफलतापूवर्क इक्सी ट्रीटमेंट के साथ एक मरीज़ ने अपनी यात्रा के बारे में से यह बताया की उनका नाम पूजा है और उनके पति का नाम मनोज है, वह बिहार में स्थित छपरा जिला के रहने वाले है | उनकी शादी को हुए 15 साल बीत चुके थे लेकिन उन्हें अभी तक बच्चे की सुख प्राप्ति नहीं हुई थी | इन 15 सालों के दौरान उन्होंने कई संसथान और हॉस्पिटल में जाकर अपना इलाज करवाया, लेकिन इलाज के बाद भी वह गर्भधारण करने में असमर्थ हो रहे थे | इसके बाद उन्होंने टीवी के एक चैनल में  डॉक्टर सुमिता सोफत का विज्ञापन को देखाऔर फिर उन्होंने डॉक्टर सुमिता सोफत के बारे में इंटरनेट में रिसर्च किया और इस संस्था से अपना इलाज करवाने का निर्णय लिया |  

इसके बाद वह द सोफत इनफर्टिलिटी एंड वुमन केयर सेंटर में अपना इलाज कराने पहुंच गए, जहां उनकी मुलाकात डॉक्टर सुमिता सोफत से हुई | कई तरह के टेस्ट करने के बाद डॉक्टर सुमिता सोफत ने इक्सी विधि के माध्यम से मिस पूजा इलाज किया | इलाज पूर्ण रूप से सफलतापूर्वक हुआ और कुछ ही दिनों बाद उनकी प्रेगनेंसी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई, जिसे देखकर वह बहुत खुश हुए | इसके परिणामस्वरूप आज उनके पास उनकी बेटी है और उन्होंने इस इलाज के माध्यम से अपने माँ-बाप बनने के सपने को पूरा किया है | इसलिए वह डॉक्टर सुमिता सोफत और उनके हॉस्पिटल में मौजूद सभी स्टाफ मेंबर का तेह दिल से शुक्रिया करना चाहते है | यदि कोई भी दंपति ऐसी ही स्थिति से जूझ रहा है तो वह अपना इलाज द सोफत इनफर्टिलिटी एंड वुमन केयर सेंटर से ही करवाएं | 

See also  A Comprehensive Guide On The Cost OF ICSI Treatment In India.

इससे जुड़ी अधिक जानकारी के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक कर इस वीडियो को पूरा देखें | इसके अलावा आप डॉ सुमिता सोफत आईवीएफ हॉस्पिटल पंजाब नामक यूट्यूब चैनल पर भी विजिट कर सकते है | इस चैनल पर आपको इस विषय संबंधी संपूर्ण जानकारी पर वीडियो प्राप्त हो जाएगी | 

यदि आप में से कोई भी दंपति इनफर्टिलिटी की समस्या से गुजर रहा है और स्थायी इलाज करवाना चाहते है तो इसके लिए आप द सोफत इनफर्टिलिटी एंड वुमन केयर सेंटर से परामर्श कर सकता है | इस संस्था के सीनियर कंसल्टेंट डॉक्टर सुमिता सोफत आईवीएफ ट्रीटमेंट और इनफर्टिलिटी में स्पेशलिस्ट है जो इस समस्या का इलाज कर गर्भधारण करने में आपकी पूर्ण रूप से मदद कर सकते है | इसलिए आज ही द सोफत इनफर्टिलिटी एंड वुमन केयर सेंटर नामक वेबसाइट पर जाएं और अपनी अप्पोइन्मेंट को बुक करें | आप चाहे तो वेबसाइट में मौजूद नंबरों से भी संपर्क कर सकते है |   

See also  Azoospermia (Low sperm count): Fatherhood is still possible by treating the condition

Contact Us