मिस्टर हरबंस सिंह और उनकी पत्नी ने किया 30 साल बाद माँ-बाप बनने के सपने पूरा ?

Loading

द सोफत इनफर्टिलिटी एंड वुमन केयर सेंटर के यूट्यूब चैनल में पोस्ट एक वीडियो के माध्यम से सफलतापूर्वक मिले इलाज के बाद एक दंपति ने यह बताया की उनका नाम हरबंस सिंह है और उनकी पत्नी का नाम जगदीश कौर है | वह दोनों मोगा शहर के रहने वाले है | उनकी शादी को हुए लगभग 30 साल बीत चुके है लेकिन अभी तक उन्हें संतान की सुख प्राप्ति नहीं हुई थी | उन्होंने संतान को पाने की चाहत को बिलकुल ही छोड़ दिया था, फिर किसी रिश्तेदार ने उन्हें डॉक्टर सुमिता सोफत से अपना इलाज कराने का सुझाव दिया था | 

इसलिए वह अपनी पत्नी को लेकर द सोफत इनफर्टिलिटी एंड वुमन केयर सेंटर में अपना इलाज करवाने के लिए पहुंच गए | इस संस्था में उनकी मुलाकात डॉक्टर सुमिता सोफट से हुई, जिन्होंने उनकी परेशानी को समझा और उन्हें आईवीएफ को कंसीव करने की सलाह दी | इलाज के कुछ ही महीने बाद उनकी पत्नी की प्रेगनेंसी रिपोर्ट पॉजिटिव आई | इस इलाज से मिले परिणाम से वह बहुत खुश है और डॉक्टर सुमिता सोफत का तेह दिल से धन्यवाद करना चाहते है | सबको वह यही सलाह देना चाहते है यदि कोई भी दंपति गर्भधारण करने में असमर्थ हो रहे है तो, बिल्कुल भी निराश न होएं और द सोफत इनफर्टिलिटी एंड वुमन केयर सेंटर में आकर अपना इलाज करवाएं |     

इससे जुड़ी अधिक जानकारी के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें और इस वीडियो को पूरा देखें | इसके अलावा आप डॉ. सुमिता सोफत आईवीएफ हॉस्पिटल पंजाब नामक यूट्यूब चैनल पर भी विजिट कर सकते है | इस चैनल पर आपको इस विषय संबंधी संपूर्ण जानकारी पर वीडियो प्राप्त हो जाएगी | 

यदि आप में से कोई भी व्यक्ति इनफर्टिलिटी की समस्या से गुजर रहा है और स्थायी इलाज करवाना चाहता है तो इसमें द सोफत इनफर्टिलिटी एंड वुमन केयर सेंटर आपकी पूर्ण रूप से मदद कर सकता है | इस संस्था के सीनियर कंसलटेंट डॉक्टर सुमिता सोफत आईवीएफ ट्रीटमेंट और इनफर्टिलिटी में स्पेशलिस्ट है, जो पिछले 28 सालों से पीड़ित मरीज़ों का इलाज कर, गर्भधारण करने में उनकी मदद कर रही रही है | इसलिए परामर्श के लिए आज ही द सोफत इनफर्टिलिटी एंड वुमन केयर सेंटर नामक वेबसाइट पर जाएं और अपनी अप्पोइन्मनेट को बुक करें | आप चाहे तो वेबसाइट में दिए गए नंबरों से भी सीधा संस्था से संपर्क  कर सकते है |         

Our Recent Posts

Contact Us