Book Appointment

वरिष्ठ डाक्टरों की टीम करेगी मरीजों का निशुल्क उपचार व् टेस्ट

वरिष्ठ डाक्टरों की टीम करेगी मरीजों का निशुल्क उपचार व् टेस्ट

Loading

पंजाब केसरी समूह के संपादक श्रीमान विजय चोपड़ा की धर्मपत्नी स्व. श्रीमती सवदेश चोपड़ा की पुण्यतिथि पर 7 जुलाई को निशुल्क मेडिकल कम्प का आयोजन किया जा रहा है | श्रीरामशरयम श्रीराम पार्क रानी झाँसी रोड सिविल लाइन में आयोजित इस केम्प में दयानन्द अस्पताल के वरिष्ठ डाक्टरों की टीम मरीजों की जाँच करेगी | लोगों के खून के दवाब , खून की शुगर , ई.सी.जी. परीक्षणों के इलावा उन्हें निशुल्क दवाएं वितरित की जाएगी | केम्प में सिविल सर्जन डा. परविंदर पाल सिंह व् दयानन्द अस्पताल की मैनेजिंग सोसाइटी के सचिव प्रेम गुप्ता मुख्यातिथि के तौर पर उपस्थित होंगे | पुलिस कमिश्नर डा. सुखचैन सिंह गिल , पार्षद नरिंदर कला तथा ममता आशु विशेष मेहमान के तौर पर शामिल होंगे | केम्प का संचालन श्रीरामशरयम के प्रमुख सेवक संत अशिवनी बेदी करेगें | IVF Centre in Punjab

केम्प के डाक्टरों की टीम में दिल के रोग , गुर्दा रोग, चर्म रोग, मेडिसन, दयानन्द मेडिकल कालेज के प्रिंसिपल डा. संदीप पूरी, मेडिकल सुपरडेंटेंट डा. संदीप शर्मा , डा. भूपिंदर सिंह, डा. विकास मक्कड़ , डा. सुमन सेठी, डा. एच. इस. धुरिया तथा डा. सुखजोत कौर के इलावा अन्य विशेषज्ञ उपस्थित रहेगें | पुलिस कमिश्नर डा. सुखचैन सिंह गिल में कहा की निशुलक मेडिकल केम्पों से लोगों को रहत मिलती है और जागरूकता भी |

See also  How to Self Care during IVF?

आई.वी.एफ पर 50 हजार तक फीस माफ़

उत्तरी भारत की प्रसिद्ध बाँझपन रोग विशेषज्ञ डा. सुमिता सोफट ने कहा की संतान सुख से वंचित युगल उन्हें इस केम्प में आकर मिलकर निशुलक सलाह ले सकते हैं | केम्प में आने वाली महिलायें अगर उनके पास बाद में उपचार के लिए आती हैं तो वह वह अपनी आईवीएफ पर फीस जो की 30 से 50 हजार तक है , नहीं लेगी और बिना फीस लिए केम्प में आने वाली महिलाओं का उपचार करेगी | उन्होंने कहा की जो लोग टेस्ट टियूब बेबी तकनीक से उपचार करवाकर निराश हो चुके हैं , वह भी उन्हें इस केम्प में आकर मिल सकते हैं |

Contact Us