द सोफत इनफर्टिलिटी & वुमन केयर सेंटर की सीनियर कंसलटेंट डॉक्टर सुमिता सोफत ने अपने यूट्यूब चैनल की एक वीडियो में यह बताया की बदलती जीवनशैली और कई कारणों से कई जोड़ों को गर्धारण करने में असफलता प्राप्त हो जाती है | जिसके चलते उन जोड़ों को आईवीएफ ट्रीटमनीत का चुनाव करना पड़ता है | लेकिन कुछ युक्तियों होती है, जिसके बारे में उन दंपत्तियों को आईवीएफ ट्रीटमेंट के लिए सेंटर का चुनाव करने से पहले जानना बेहद ज़रूरी होता है |
डॉक्टर सुमिता सोफत ने यह भी बताया की वह पिछले 28 वर्षों से बांझपन से पीड़ित दंपत्तियों को आईवीएफ को कंसीव करने में मदद कर रहे है | आईवीएफ ट्रीटमेंट के लिए सबसे पहले डॉक्टर के पास तज़र्बा होना बेहद ज़रूरी होता है | द सोफत इनफर्टिलिटी & वुमन केयर सेंटर के पास सर्टिफाइड और बेहतरीन डॉक्टर्स की टीम है, जो पिछले कई वर्षों से इस संस्था के साथ जुडी हुई है और इसके साथ ही बाँझपन से पीड़ित मरीज़ों का इलाज कर रही है | इस हॉस्पिटल में हमेशा अपने काम को लेकर समर्पित स्टाफ 24/7 मौजूद रहती है |
तजुर्बे के बाद दूसरी बात यह है की उस क्लीनिक पर आईवीएफ ट्रीटमेंट से जुड़ी नए टेक्नोलॉजी और उपकरण मौजूद होने चाहिए, जिससे आईवीएफ ट्रीटमेंट को सफलता हासिल करने में मदद मिल सके | द सोफत इनफर्टिलिटी & वुमन केयर सेंटर में अलग से के एक आईवीएफ की ट्रीटमेंट के लिए प्रयोगशाला मौजूद है, जहाँ हर प्रकार के ट्रीटमेंट से जुड़े उपकरण उपलब्ध है, जो आईवीएफ ट्रीटमेंट के सफलता के दर को बढ़ाने का कार्य करता है |
तीसरी चीज़ है डॉक्टर की काउंसलिंग और अवेलेबिलिटी, जो द सोफत इनफर्टिलिटी & वुमन केयर सेंटर में हमेशा 24/7 मौजूद रहते है और इस हॉस्पिटल की यही सबसे बड़ी खासियत है |
इससे संबंधित और जानकारी के लिए दिए गए लिंक क्लिक कर इस वीडियो को पूरा देखे या फिर आप डॉ सुमिता सोफत आईवीएफ हॉस्पिटल नमक यूट्यूब चैनल पर विजिट भी कर सकते है | इस चैनल पर इस विषय संबंधी संपूर्ण जानकारी पर वीडियो बनाकर पोस्ट की हुई है |
यदि आप अपना इलाज करवाना चाहते है तो इसके लिए भी आप द सोफत इनफर्टिलिटी & वुमन केयर सेंटर से परामर्श कर सकते है | इस संस्था के डॉक्टर सुमिता सोफत इनफर्टिलिटी और आईवीएफ ट्रीटमेंट में स्पेशलिस्ट है, जो इस समस्या से छुटकारा दिलाने के साथ-साथ गर्भधारण को सफलतापूर्वक प्राप्त करने में आपकी मदद कर सकते है |