डा. सुमिता सोफट की निष्ठा की वजह से नवरात्रों में पांच घरो में बच्चे की किलकारियां गुंजी

डा. सुमिता सोफट की निष्ठा की वजह से नवरात्रों में पांच घरो में बच्चे की किलकारियां गुंजी

Loading

लुधिअना ने स्थित सुमिता सोफट अस्पताल जो की बाँझपन के उपचार के लिया एक प्रमुख केंद्र है. वहां पर नवरात्रों में शुभ अवसर पर पांच बेऔलाद दम्पत्यों को संतान की प्राप्ति हुई | यह पांचों दम्पति बहुत देर से बाँझपन का शिकार थे और बहुत से जगह पर उपचार करवाने के बाद भी माँ-बाप बनने का सुख नहीं मिला था |

डा. सुमिता सोफट जी ने उनका उपचार उन्नत तकनीकों से किया जिनमे आईसीइसआई , लेज़र हैचिंग एवं ब्लास्टो सिस्ट कल्टर शामिल है | अगर आपका परखनली शिशु उपचार भी विफल हो चूका है तो यह तकनीकें आपके लिए श्रेष्ठ हैं | यह उपचार अंतर-राष्ट्रीय मशीनों की सहायता से किया जाता है और इसमें भ्रूण विशेषज्ञ की बहुत एहम भूमिका होती है | यह सब सुविधाएं आपको हमारे अस्पताल में बहुत सामान्य कीमत पर मिल जाएगी |

नवरात्रों के अवसर पर संतान का सुख प्राप्त करने वाले जोड़ो में किरणदीप कौर वासी फिरोजपुर, हरप्रीत कौर – लुधिआना, हरजिंदर सिंह – काउंके कलां और गुरजीत सिंह के नाम शामिल हैं |

Our Recent Posts

Contact Us