डॉक्टर सुमिता सोफत हॉस्पिटल कई दशकों से मानवता के हित में योगदान और निःसंताणं दम्पति को संतान प्राप्ति का बहुमूल्य सुख देते आ रहे हैं. हाल ही में 60 साल के बगीचा सिंह 55 साल की लखविंदर कौर जो की पांतड़ा के रहने वाले हैं. उन्होंने वहां के कई हॉस्पिटल से अपना इलाज करवाया पर संतान का सुख प्रपात न केर सके फिर उन्होंने डॉक्टर सुमिता सोफत से सम्पर्क किया और सफल उपचार से लखविंदर कौर ने तन्द्रुस्त लड़की को जन्म दिया.