क्या ड्रग्स के सेवन से बढ़ रहा है इनफर्टिलिटी और बांझपन की समस्या का दर 

क्या ड्रग्स के सेवन से बढ़ रहा है इनफर्टिलिटी और बांझपन की समस्या का दर

Loading

द सोफत इनफर्टिलिटी एंड वुमन केयर सेंटर ने अपने यूट्यूब चैनल में पोस्ट एक इंटरव्यू वीडियो में डॉक्टर सुमिता सोफत से यह सवाल पूछा गया कि जो आज कल के नौजवान है वह ड्रग्स जैसे की कोकीन, चिट्टा, हेरोइन जैसी नशीली पदार्थों का काफी सेवन करने लग गए है, तो क्या ड्रग्स के सेवन से इनफर्टिलिटी और बांझपन जैसी गंभीर समस्या उत्पन्न हो सकती है ?

इस पर जवाब देते हुए डॉक्टर सुमिता सोफत ने यह कहा की यह बात बिल्कुल सही है कि जो भी नौजवान ड्रग्स जैसी नशीली पदार्थों का सेवन करता है, उनमे बांझपन और इनफर्टिलिटी जैसी समस्या होने का जोखिम कारक 90 प्रतिशत की फीसदी तक का खतरा रहता है | आज के दौर नौजवान अपने मनोरंजन के लिए ड्रग्स जैसे नशीली पदार्थों में शामिल हो जाते है, फिर धीरे-धीरे उन सब को इन नशीली पदार्थों के सेवन की आदत पड़ जाती है, जिसके चलते यह ड्रग्स उनके शरीर को नुक्सान पहुंचने के साथ-साथ उनके फर्टिलिटी को भी प्रभावित कर देती है | 

डॉक्टर सुमिता सोफत बताया की यदि कोई भी पुरुष या महिला ड्रग्स जैसे की चिट्टा, हेरोइन, कोकीन जैसे नशीले पदार्थों का सेवन कर रहा है तो वह व्यक्ति इनफर्टिलिटी और बांझपन जैसी समस्या का शिकार हो सकता है | अब अगर बात करें की ऐसा क्यों होता है तो ड्रग्स शरीर के अंदर शुक्राणु के उत्पादन की प्रक्रिया में खलल बनने का कार्य करते है, जिस वजह से शुक्राणुओं की पैदावार बहुत कम होने लग जाती है और इसके साथ ही अंदरूनी अंगों को यह ड्रग्स क्षतिग्रस्त करने का कारण  भी बनती है, जिस वजह से व्यक्ति इनफर्टिलिटी का शिकार हो जाते है |    

इससे जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आप दिए गए लिंक पर क्लिक कर इस वीडियो को पूरा देखें | इसके अलावा आप डॉ. सुमिता सोफत आईवीएफ हॉस्पिटल पंजाब नामक वेबसाइट पर भी विजिट कर सकते है | इस चैनल पर इस विषय संबंधी संपूर्ण जानकारी पर वीडियो बनाकर पोस्ट की हुई है | 

यदि आप भी ड्रग्स के सेवन की वजह से इनफर्टिलिटी का शिकार हो गए और इलाज करवाना चाहते है तो इसके लिए आप द सोफत इनफर्टिलिटी एंड वुमन केयर सेंटर से परामर्श कर सकते है | इस संस्था के सीनियर कंसल्टेंट डॉक्टर सुमिता सोफत आईवीएफ और इनफर्टिलिटी में स्पेशलिस्ट, जो पीछे 28 वर्षों से इनफर्टिलिटी से पीड़ित मरीज़ों का इलाज कर रहे है | इसलिए आज ही द सोफत इनफर्टिलिटी एंड वुमन केयर सेंटर की वेबसाइट पर जाएँ और अपनी अपॉइनमेंट को बुक करें | आप चाहे तो वेबसाइट पर दिए गए नंबरों से भी संपर्क कर सकते है |          

Our Recent Posts

Contact Us