Book Appointment

मिस्टर हरविंदर सिंह और उसकी पत्नी मनप्रीत कौर ने बताया कैसे 15 साल बाद की उन्होंने संतान की सुख प्राप्ति 

Loading

द सोफत इनफर्टिलिटी एंड वुमन केयर सेंटर के यूट्यूब चैनल में पोस्ट एक वीडियो के माध्यम से मिस मनप्रीत कौर ने यह बताया कि उनके पति का नाम मिस्टर हरविंदर सिंह है और वह पटिआला शहर के रहने वाले है | उनके शादी को हुए 15 साल बीत चुके थे लेकिन अभी तक उन्हें संतान की प्राप्ति नहीं हुई थी | कई संस्थानों और हॉस्पिटल में अपना इलाज करवाने के बाद भी उन्हें गर्भधारण करने में सफलता नहीं मिल रही थी | 

एक दिन किसी रिश्तेदार ने उन्हें डॉक्टर सुमिता सोफत के बारे बताया और यहाँ से इलाज कराने का सुझाव दिया | इसके बाद वह द सोफत इनफर्टिलिटी एंड वुमन केयर सेंटर में अपना इलाज करवाने के लिए पहुंच गए | डॉक्टर सुमिता सोफत ने उनका आईवीएफ ट्रीटमेंट के माध्यम से सफलतापूर्वक इलाज किया और इलाज के कुछ महीने बाद उनकी प्रेगनेंसी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी | जिन्हे देखकर वह बहुत खुश हुए और इस इलाज के परिणामस्वरूप 15 साल बाद आज उनके घर में बेटे ने जन्म लिया है | इस इलाज के परिणाम से वह बहुत संतुष्ट है और डॉक्टर सुमिता सोफत का तेह दिल से शुक्रिया करना चाहते है | यदि कोई भी व्यक्ति ऐसी ही परिस्थिति से गुजर रहा है, तो उनकी सलाह यही है की वह अपना डॉक्टर सुमिता सोफत से ही करवाएं | 

See also  Uterine Polyps: Causes, Symptoms And Treatment 

इससे जुड़ी अधिक जानकारी के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें और इस वीडियो को पूरा देखें | इसके अलावा आप डॉ सुमिता सोफत आईवीएफ हॉस्पिटल पंजाब नामक यूट्यूब चैनल पर विजिट कर सकते है | इस चैनल पर आपको इस विषय संबंधी संपूर्ण जानकारी पर वीडियो प्राप्त हो जाएगी | 

यदि आप में कोई भी दम्पति पिछले एक साल से प्राकृतिक रूप से गर्भधारण करने के प्रयास कर रहा है, लेकिन हर बार नाकाम हो रहा है तो परामर्श के लिए आज ही द सोफत इनफर्टिलिटी एंड वुमन केयर सेंटर नामक वेबसाइट पर जाएं और अपनी अप्पोइन्मेंट को बुक करें | इन संस्था की सीनियर कंसल्टेंट डॉक्टर सुमिता सोफत इनफर्टिलिटी और आईवीएफ ट्रीटमनीत में स्पेशलिस्ट है, जो पिछले 28 सालों से इनफर्टिलिटी से पीड़ित मरीज़ों का इलाज कर गर्भधारण करने में उनकी मदद कर रही है | आप चाहे तो वेबसाइट में दिए गए नंबरों से भी सीधा संस्था से संपर्क कर सकते है |

See also  HCG Level - Indicator Of Healthy Pregnancy Or Miscarriage.

Contact Us