आईवीएफ के दौरान कितने इंजेक्शन, कितने समय में लगते है ?

आईवीएफ उपचार में इंजेक्शन प्रक्रिया कितने दिन की है ?

Loading

यदि आप आईवीएफ को कंसीव करने के बारे में सोच रहे है तो आपके लिए यह जानना बेहद ज़रूरी है की आईवीएफ के दौरान कितने इंजेक्शन लगते है और यह कितने समय की प्रक्रिया होती है | उससे पहले आइये थोड़ा आईवीएफ के बारे में जान लेते है | आईवीएफ एक ऐसी प्रक्रिया है, जिसमें बाँझपन से पीड़ित महिला के गर्भाशय से अंडे को निकालकर, उसे प्रोग्शाला में स्पर्म के साथ निषेचित किया जाता है | फिर इस निषेचित के दौरान बने भ्रूण को महिला के गर्भशय में सीधा प्रत्यारोपण कर दिया जाता है | 

क्या-है-आईवीएफ-उपचार-के-दौरान-इंजेक्शन-लगवाने-की-महत्ता

आईवीएफ के उपचार के दौरान कितने इंजेक्शन लगते है ? 

आईवीएफ के उपचार के दौरान लगने वाले इंजेक्शन इस बात पर निर्भर करते है कि डॉक्टर कौन से प्रोटोकॉल का इस्तेमाल कर रहा है | आईवीएफ प्रोटोकॉल की सामान्यता को 2 श्रेणियों में विभाजित किया गया है :- 

  1. अंटागोनिस्ट प्रोटोकॉल 
  2. लॉन्ग प्रोटोकॉल 

आमतौर पर आईवीएफ के इलाज के एक महीने होने के दूसरे या फिर तीसरे दिन ही इंजेक्शन लगने शुरू हो जाते है | इस इंजेक्शन की सुई बहुत ही पतली होती है, इसलिए महिला को ज़यादा दर का अनुभव नहीं होता है | यह इंजेक्शन हर 10 से 12 दिन बाद लगाए जाते है, जिसके बाद से अंडे की पुनर्प्राप्ति प्रक्रिया शुरू हो जाती है | इन 12 दिन के इंजेक्शन की प्रक्रिया के बीच आईवीएफ को कंसीव की महिला का एक से दो बार परीक्षण ज़रूर होता है, जिसमें अल्ट्रासॉउन्ड-स्कैन और हार्मोनल लेवल को टेस्ट करने के लिए ब्लड टेस्ट किया जाता है |  

आईवीएफ के दौरान लगने वाले इंजेक्शन किस प्रकार के होते है ? 

आईवीएफ के दौरान लगने वाले इंजेक्शन को गोनडोट्रोफिन कहा जाता है | गोनडोट्रोफिन इंजेक्शन में एफएसएच और एलएच मौजूद होते है, जिसमें एफएसएच का मतलब फॉलिक्युलर स्टिमुलेट हार्मोन और एलएच का मतलब है लुटेंज़िंग हार्मोन | यह इंजेक्शन शरीर में मौजूद हार्मोन को संतुलित बनाये रखने में मदद करता है | आईवीएफ के दौरान लगने वाले इंजेक्शन कई तरह के परिस्थितियों पर निर्भर करता है, जैसे की रोगी की उम्र कितनी है, इंजेक्शन का असर और डॉक्टर द्वारा सुझाई गयी चिकित्सक विधि आदि |

यदि आप इससे जुड़ी अधिक जानकारी को प्राप्त करना चाहते है तो इसके लिए आप द सोफत इनफर्टिलिटी एंड वुमन केयर सेंटर से परामर्श कर सकते है | इस संस्था के सीनियर कंसल्टेट डॉक्टर सुमिता सोफत आईवीएफ ट्रीटमेंट में स्पेशलिस्ट है जो पिछले 30 वर्षों से इनफर्टिलिटी से पीड़ित मरीज़ों का इलाज कर, उन्हें गर्भधारण करने में मदद कर रही है | इसलिए परामर्श के लिए आज ही द सोफत इनफर्टिलिटी एंड वुमन केयर सेंटर नामक वेबसाइट पर जाएं और अपनी अप्पोइन्मेंट को बुक करें | इसके अलावा आप वेबसाइट पर दिए गए नंबरों से सीधा संस्था से संपर्क कर सकते है |  

Our Recent Posts

Contact Us