लुधियाना 31 अगस्त 2019: डॉ. सुमिता सोफत के द्वारा दिया गया बाँझपन की नयी तकनीकों पर लेक्चर।
इंडियन सोसिएटी फॉर असिसटेंट रिप्रोडक्शन ( आई. सी. एस. आर.) के महाराष्ट्र चैप्टर द्वारा पुणे ऑब्स्ट्रैटिक्स एंड गयनेकोलॉजिस्ट सोसाइटी के सहयोग से पुणे में 8वी वार्षिक कांफ्रेंस का आयोजन किया गया , जिसमें रोजगार्डन के साथ स्थित सोफत हॉस्पिटल की इनफर्टिलिटी स्पेशलिस्ट को आमंत्रित किया गया।
इसमें डॉ. ने बाँझपन के बारे में बहुत सी बातें बताई :-
- बाँझपन के इलाज़ की नयी तकनीकें।
- बाँझपन में दोनों पुरष और औरत बराबर के सांझेदार होते हैं. .
- नयी तकनीकों से आई. वी. एफ और इक्सी ट्रीटमेंट इंट्रासाइटोप्लास्मिक स्पर्म इंजेक्शन के इलाज़ की सफलता दर बड़ाई जाती है।