क्या आईवीएफ के दौरान महिलाओं को सिजेरियन डिलीवरी का खतरा रहता है

क्या-सिजेरियन-सेक्शन-डिलीवरी-का-संबंध-आईवीएफ-के-साथ-है

सीज़ेरियन सेक्शन या जिसे सीज़ेरियन प्रसव भी कहा जाता है और इसका अर्थ है कि आपके बच्चे का जन्म ऑपरेशन के जरिए होता है। तो वही इस सर्जरी को लेकर बहुत सी महिलाओं के मन में ये सवाल भी घूम रहें होंगे की क्या आईवीएफ के जरिये भी हमे ऑपरेशन की समस्या का सामना करना पड़ सकता है या नहीं के बारे में जानने के लिए आर्टिकल के साथ अंत तक बने रहे ;

क्या है सिजेरियन सेक्शन डिलीवरी ?

  • सीज़ेरियन सेक्शन या जिसे सीज़ेरियन प्रसव भी कहते है और इसका अर्थ है कि आपके बच्चे का जन्म ऑपरेशन के जरिए होना।

क्या आईवीएफ ट्रीटमेंट के जरिये सिजेरियन सेक्शन डिलीवरी होती है ?

  • आईवीएफ में भ्रूण को तैयार केवल बाहर किया जाता है। लेकिन इसका विकास उसी तरह गर्भाशय में होता है, जैसा कि सामान्य प्रेग्नेंसी में होता है। इसलिए इसमें सिजेरियन की उतनी ही संभावना होती है, जितनी कि नॉमल प्रेग्नेंसी में होती है।

अगर आप भी माँ बनने में असमर्थ है, तो समय रहते पंजाब में आईवीएफ उपचार का चयन करें।

क्या आईवीएफ के जरिये अबॉर्शन की संभावना होती है ?

  • सामान्य तरीके से हुई प्रेग्नेंसी में भी अबॉर्शन की संभावना 10 फीसदी तक होती है। ठीक वैसे हुई आईवीएफ में भी अबार्शन की संभावना इतनी ही होती है।

सिजेरियन सेक्शन डिलीवरी के बाद आईवीएफ की सफलता दर कितनी होती है ?

  • सी-सेक्शन के बाद आईवीएफ की सफलता दर कई कारकों पर निर्भर करती है, जिसमें सी-सेक्शन का कारण, महिला की उम्र, उसके अंडों की गुणवत्ता और भ्रूण की गुणवत्ता शामिल है। आम तौर पर, सी-सेक्शन होने से किसी महिला की आईवीएफ के माध्यम से गर्भवती होने की संभावना प्रभावित नहीं होती है, हालांकि इससे गर्भावस्था के दौरान जटिलताओं का खतरा बढ़ सकता है।

अगर आपको आईवीएफ से जुडी और जानकारी हासिल करना है, तो इसके लिए आप पंजाब में आईवीएफ सेंटर का चयन करें।

कौन-सी लापरवाही की वजह से आईवीएफ में सिजेरियन सेक्शन की डिलीवरी होती है ?

  • महिलाओं के द्वारा जब खुद का अच्छे से ध्यान नहीं रखा जाता तब सी-सेक्शन डिलीवरी की संभावना बढ़ती है।
  • खान-पान का अच्छे से ध्यान न देने पर भी महिलाओं को इस तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है।
  • अपनी जीवन शैली में अच्छी आदतों को डाले ताकि आपको किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।

आईवीएफ उपचार के लिए बेहतरीन हॉस्पिटल ?

  • आईवीएफ के जरिये अगर आप भी अपना बेहतरीन इलाज करवाना चाहती है तो इसके लिए आपको सोफत इनफर्टिलिटी एन्ड वीमेन केयर सेंटर से संपर्क करना चाहिए। और साथ ही आईवीएफ से जुड़े जो भी सवाल है उसको “डॉ सुमिता सोफत” से जरूर पूछे। इसके अलावा इस हॉस्पिटल को आईवीएफ उपचार के लिए बेहतर माना जाता है। इस हॉस्पिटल व सेंटर में आधुनिक उपकरणों की मदद से मरीज़ का इलाज किया जाता है।

निष्कर्ष :

उम्मीद करते है की आपको पता चल गया होगा की सिजेरियन सेक्शन की डिलीवरी को क्यों किया जाता है और इसको करवाने की जरूरत व्यक्ति को क्यों होती है। साथ ही आईवीएफ किस तरह का ट्रीटमेंट है, इसके बारे में भी हमने आपको बताया।