जहरीले पानी के कारन पुरषों में कम हुई बच्चे पैदा करने की क्षमता

जहरीले पानी के कारन पुरषों में कम हुई बच्चे पैदा करने की क्षमता

कंस्लटैंट इनफर्टिलिटी स्पेसलिस्ट डा. सुमिता सोफट के मुताबिक महिलाओं के मुकाबले पुरषों में बच्चे पैदा करने की क्षमता कम होती जा रही है | वजह, जहरीले पानी के चलते पुरषों के स्पर्म बच्चे पैदा करने में 30 से 40 प्रतिशत तक कमजोर हो जाते हैं | ऐसा ही हॉल जायदा सिगरट, शराब या अन्य तरह का नशा करने वाले पुरषों का भी होता है | वर्ष 2011 तक उनके पास यदि 100 मरीज आते थे तो उसमे 60 प्रतिशत तक महिलाओं में बच्चे पैदा करने की कमी पाई जाती थी लेकिन अब यह आंकड़ा उल्टा पुरषों की और मुड़ गया हैं अब 60 से 70 फीसदी पुरषों में कमी पैदा हो गयी हैं | मिलावटी पानी का मनुष्य के शरीर पर तेजी से असर होता है | वैसे बच्चे पैदा करने की घटी क्षमता के और भी कई कारन है लेकिन मिलावटी पानी प्रमुख है |