प्रेगनेंसी के दौरान योनि में दर्द के क्या है कारण और सहायक इलाज ?

प्रेगनेंसी के दौरान योनि में दर्द ने कैसे बढ़ाई महिलाओं की समस्या !

प्रेगनेंसी के दौरान योनि में दर्द का होना कोई बड़ी बात नहीं है, क्युकि इस दौरान महिलाओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। गर्भाशय के बढ़ने की वजह से योनि में दर्द होना आम बात है। गर्भ में शिशु को जगह देने के लिए गर्भाशय फैलता है जिससे योनि और आसपास की मांसपेशियों पर दबाव पड़ना शुरू हो जाता है, जिससे व्यक्ति को दर्द की समस्या का सामना करना पड़ता है। इसके अलावा इस दर्द के क्या कारण और इलाज है, हम इसके बारे में निम्न में बात करेंगे ;

प्रेगनेंसी के दौरान योनि में दर्द के कारण क्या है ?

योनि में दर्द के कारण निम्नलिखित है ;

  • गर्भाशय का आकार बढ़ना।

  • हार्मोन का असंतुलित होना।

  • योनि में ब्लड सर्क्युलेशन का बढ़ना।

  • योनि में इंफेक्शन का होना

  • एक्टोपिक प्रेगनेंसी भी एक महत्वपूर्ण कारण है गर्भाशय में दर्द का।

  • संभोग करना आदि।

एक्टोपिक प्रेगनेंसी की वजह से आपको गर्भाशय में दर्द की समस्या हो रही है। तो पंजाब में आईवीएफ उपचार का चयन करके यहाँ के डॉक्टरों से इस समस्या से निजात पाने का सुझाव ले।

प्रेगनेंसी के दौरान योनि में दर्द का होना क्या है ?

प्रेगनेंसी के दौरान योनि में दर्द का होना एक आम बात है, जिसे हम निम्न में प्रस्तुत करेंगे ;

  • गर्भाशय के बढ़ने की वजह से योनि में दर्द होना आम बात है। गर्भ में शिशु को जगह देने के लिए गर्भाशय फैलता है जिससे योनि और आसपास की मांसपेशियों पर दबाव पड़ता है। प्रेग्‍नेंसी में हार्मोनल बदलाव आते हैं जिससे योनि में सूखापन हो सकता है। इस सूखेपन की वजह से योनि में खासतौर पर सेक्‍स के दौरान दर्द हो सकता है।

यदि आईवीएफ उपचार के जरिये आपने गर्भ धारण किया है, तो पंजाब में आईवीएफ सेंटर का चयन करे।

प्रेगनेंसी के दौरान योनि में दर्द का इलाज क्या है ?

प्रेगनेंसी के दौरान योनि में दर्द से निजात पाने के लिए आप निम्न बातो का खास ध्यान रखे ;

  • बैठ जाएं और पैरों को थोड़ा ऊपर उठाकर रखें। इससे योनि पर दबाव कम पड़ेगा जिससे दर्द से राहत मिलेगी आपको।

  • गुनगुने पानी से नहाने पर भी योनि में दर्द से राहत मिलेगी।

  • स्विमिंग और योग से शरीर में ब्‍लड सर्कुलेशन ठीक होता है और मांसपेशियों को मजबूती मिलती है। आप इसकी मदद भी ले सकती हैं।

  • बायीं तरफ करवट लेकर सोने से भी आपको काफी आराम मिलेगा।

  • गर्भाशय में दर्द होने पर पेल्विक क्षेत्र में मशाज करने से भी आपको दर्द से काफी आराम मिलता है।

सुझाव :

यदि आपने आईवीएफ उपचार के जरिये प्रेग्रेंसी धारण की है और इसके बाद भी आपके योनि में दर्द की समस्या बनी हुई है तो सोफत इनफर्टिलिटी एन्ड वुमन केयर सेंटर से डॉ सुमिता सोफत से जरूर सलाह ले।

निष्कर्ष :

उपरोक्त में आपने जाना की कैसे और किस कारण गर्भाशय के दौरान योनि में दर्द की समस्या उत्पन हो जाती और इसके इलाज के लिए हमे किन बातो का ध्यान रखना चाहिए। इसके अलावा गर्भावस्था में महिलाओं को अपना खास ध्यान रखना चाहिए, ताकि वो इस समस्या के उत्पन होने से पहले ही खुद का बचाव कर सके और सामान्य सी भी समस्या उत्पन होने पर डॉक्टर से जरूर सलाह ले।

Our Recent Posts

Contact Us


    Areas We Served