आईवीएफ ट्रीटमेंट के लिए सबसे उपयुक्त आयु कौन-सी मानी जाती है ?

जाने आईवीएफ के लिए कौन-सी आयु है सर्वोत्तम

आधुनिक काल में इनफर्टिलिटी की समस्या इस हद तक बढ़ गयी है की 10 में से हर तीसरी व्यक्ति इस समस्या से जूझ रहा  है, जिसके चलते कई महिलाओं को गर्भधारण करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ जाता है | यह समस्या महिला और पुरुष दोनों को ही हो सकती है, इसलिए इनफर्टिलिटी का सही समय पर इलाज करवाना बेहद आवशयक होता है, सही समय पर इलाज न मिलने पर आप बांझपन जैसे गंभीर समस्या का शिकार हो सकते है |    

डॉ सुमिता सोफत हॉस्पिटल के सीनियर कंसल्टेंट डॉक्टर सुमिता सोफट ने यह बताया कि आजकल आये दिन हर दूसरा से तीसरा कपल बांझपन की समस्या से पीड़ित है, जिसके चलते कई दम्पतियों के माँ-बाप बनने के सपना अधूरा रह जाता है | इन्ही कारणों के चलते डॉक्टर द्वारा उन दम्पत्तियों को आईवीएफ को कंसीव करने का सुझाव दिया जाता है | आईवीएफ एकमात्र ऐसी तकनीक है, जिसको कंसीव करने के बाद हर महिला प्रेग्नेंट हो सकती है | आइये जानते है आईवीएफ क्या है :- 

आईवीएफ क्या होता है ? 

आईवीएफ एक ऐसी तकनीक है, जिसमे कई तरह में प्रक्रियाएं शामिल होती है | इस ट्रीटमेंट के दौरान अंडाशय से अंडे को निकालकर प्रयोगशाला में शुक्राणु के उपयोग से निषेचित किया जाता है, जिससे भ्रूण तैयार होता है | फिर इस भ्रूण को नाज़ुक तरीके के उपयोग से महिलाओं के गर्भाशय में स्थानित किया जाता है | यह प्रक्रिया आम तौर पर कम से कम 3 सप्ताह तक चलता है, लेकिन आईवीएफ प्रक्रिया की समयरेखा कुछ परिस्तिथियों के आधार पर ही निर्धारित होती है | आइये जानते है की आईवीएफ ट्रीटमेंट के लिए सबसे उपयुक्त आयु कौन-सी है :- 

आईवीएफ ट्रीटमेंट के लिए उपयुक्त आयु 

डॉक्टर सुमिता सोफत ने बताया की वैसे तो आईवीएफ को हर वर्ग की महिला कंसीव कर सकती है, क्योंकि आईवीएफ ट्रीटमेंट का सफल होना सम्पूर्ण रूप से अंडे, शुक्राणु और भ्रूण की गुणवत्ता पर ही निर्भर करती है | लेकिन 35 से अधिक आयु वाले व्यक्तियों में यह गुणवंता धीरे-धीरे कम होने लग जाती है, जिसके चलते आईवीएफ ट्रीटमेंट के सफलता का दर भी कम हो जाता है | इसी कारणों की वजह से ऐसा माना जाता है की 24 से 34 वर्ष की आयु आईवीएफ ट्रीटमेंट के लिए सबसे उपयुक्त आयु होती है, क्योंकि इसे वह आयु सीमा मानी जाती है जहां महिलाएं सबसे ज्यादा फर्टाइल होते है और इसके साथ ही आईवीएफ ट्रीटमेंट के सफल होने संभावना भी सबसे अधिक होती है | 

यदि आप भी बांझपन जैसी गंभीर समस्या से गुजर रहे है और इलाज करवाना चाहते है तो इसके लिए आप डॉ सुमिता सोफत हॉस्पिटल से परामर्श कर सकते है, इस संस्था के डॉक्टर सुमिता सोफत आईवीएफ ट्रीटमेंट और इनफर्टिलिटी में स्पेशलिस्ट में है और साथ ही इन्हे 28 से भी अधिक वर्षों का तज़र्बा है, जो इस बांझपन जैसी समस्या से छुटकारा दिलाने में आपकी मदद कर सकते है | 

Our Recent Posts

Contact Us