बेटों के साथ बेटियों की भी मनाएं लोहड़ी: डॉ. सुमिता सोफत (बांझपन विशेषज्ञ पंजाब)

बेटियों की भी मनाएं लोहड़ी डॉ सुमिता सोफत

डॉ. सुमिता सोफत (बांझपन विशेषज्ञ पंजाब): डॉ. सुमिता सोफत ने लोहड़ी में जारी एक बयान में कहा की लोग सिर्फ बेटो की लोहड़ी मनाते है। उनका कहना है कि परिवारों में बेटियों की लोहड़ी भी मनाई जानी चाहिए ।

समाज में बदलाव लाने के लिए लोहड़ी का त्यौहार सबसे अच्छा मौका है। बेटो की चाहत में लोग बेटियों को जन्म देने से कतराते है या फिर पैदा होते ही उन्हें फेंक देते है। पंजाब मे सड़को पर लावारिस बचिओ के मिलने की खबरे अक्सर आती रहती है जो समाज की एक बहुत बड़ी बुराई है। समाज में ऐसी अनगिनत मिसाल है, कि बेटिओ ने बेटो की बराबरी की है और अपने मां- बाप का नाम रोशन किया है।

 

 

 

 

Our Recent Posts

Contact Us


    Areas We Served