Book Appointment

डॉक्टर सुमिता सोफत की बदौलत शादी के 20 वर्ष बाद दिया 3 बच्चो को जन्म

डॉक्टर-सुमिता-सोफत-की-बदौलत-शादी-के-२०-वर्ष-बाद-दिया-३-बच्चो-को-जन्म-696x365

Loading

रायकोट के निवासी सुखजीत कौर और उनके पति हरजीत सिंह बार बार टेस्ट ट्यूब बेबी करने पे भी उनको संतान का सुख प्रपात नहीं हो रहा था | उन्होंने बताया की वो संतान प्राप्ती के लिए बहुत से माहिर डॉक्टरों से उन्होंने इलाज करवाया पर सफल न हो पाए| वे बहुत ही परेशान रहने लगे थे फिर एक दिन सुखजीत कौर और हरजीत सिंह डॉक्टर सुमिता सोफत के पास अपने इलाज के उपचार के लिए गए | डॉक्टर सुमिता सोफत ने उनका इलाज नवीनतम तकनीकों से किआ जिसमे उन्हें सालता मिली और सुखजीत कौर ने एक साथ 3 बच्चो जन्म दिया जो की बिलकुल सवस्थ और सक्रिय है|

डॉक्टर सुमिता सोफत की बदौलत शादी के २० वर्ष बाद दिया ३ बच्चो को जन्म

सुखजीत कौर और हरजीत सिंह ने डॉक्टर सुमिता सोफत का धन्यवाद करते हुए कहा की वह अपने तीनो बच्चो के साथ बहुत खुश है और वह संतान प्राप्ति के लिए 20 साल कहां कहां नहीं भटके | डॉक्टर सुमिता सोफत ने बया की बार बार टेस्ट ट्यूब बेबी फेल होने पे भी नि:संतान दम्पति संतान सुख प्रपात कर सकता है |

See also  Is ICSI better than IVF (ICSI VS IVF)

भ्रूण स्थानांतरण प्रक्रिया: (IVF) आईवीएफ की संभावना बढ़ाएं

महिलाओं में बांझपन के लक्षण

Contact Us