अब निसंतान महिला को भी संतान पाने की मिलेगी खुशी,IVF जाँच से उनकी हर परेशानी का होगा हल |

Increase-The-Chances-Of-IVF-Success-sofat

जैसा की हम सभी जानते है कि हर महिला को अपनी ज़िन्दगी में माँ बनने कि सबसे ज्यादा ख़ुशी होती है| पर सोचो अगर वो माँ ही न बन पाए तो? उनके लिए कितना दुःख का मंज़र होता होगा पर इस दुःख के मंज़र को ख़ुशी में बदल दिया जाए तो ये पल कितना खुशी वाला होगा आपके लिए और आपके परिवारिक सदस्यों के लिए और फिर आप सबके मस्तिष्क में ये बात आ रही होगी की ये संभव कैसे हो सकता है,तो आपको बता दे कि ये IVF टेस्ट से संभव हो सकता है|

तो आइये सबसे पहले तो ये जानते है कि IVF परिक्षण होता क्या है ?

आई वी एफ एक प्रजनन उपचार यानि फर्टिलिटी ट्रीटमेंट है जो कि उन लोगों के लिए बना हैं जो बच्चा पैदा करने में असमर्थ होते है। इस प्रक्रिया से बाँझ दम्पत्तियों का उपचार किया जाता हैं। आई वी एफ के द्वारा काफी निःसंतान दम्पत्तियों को अपनी संतान होने का सुख भी प्राप्त होता है |

आखिर ये होता क्यों हैं आख़िर किस कमी कि वज़ह से हमें इस परेशानी से जुझना पड़ता है …..

तो आपको बता दे कि बांझपन पुरुष और महिला दोनों को प्रभावित करता है और यह अनहेल्दी जीवनशैली, गलत खानपान, नशीली पदार्थों का सेवन, मोटापा और प्रजनन प्रणाली में बीमारी या विकार के कारण ही होता है।

 आईवीएफ (IVF) जाँच का हमारे जेब पर कितना असर पड़ सकता है…….

अब कुछ लोगो के दिमाग में ये प्रश्न भी उठ रहा होगा की आईवीएफ परिक्षण करवाने से हमारे जेब पर कितना असर पड़ सकता है तो बता दे कि भारत में सामान्यतः आईवीएफ खर्च में 65,000 से 95,000 रुपए तक कि लागत आती है जबकि अफोर्डेबल आईवीएफ तकनीक से प्रजनन की कीमत 40,000 रुपए तक की होती है और इसमें आपको ये भी बता दे कि अगर आप मौजूदा हालात में लुधिआना में रह रहे हो तो आपको इसकी जाँच लुधिआना के IVF उपचार सेंटर में जरूर करवाना चाहिए ||

IVF के बारे में जानकारी आप लोगो तक सांझी की अब हम बात करेंगे कि आईवीएफ का जाँच डॉक्टर के द्वारा कैसे किया जाता हैं तो बता दे कि बांझपन का जांच करना आवश्यक है, क्योंकि जांच से ही इस बीमारी के सटीक कारण का पता लगाया जा सकता है…..

निन्मलिखित कुछ विधियां हम आप को बता रहे है जिससे आप आईवीएफ IVF का जांच अपने नज़दीकी IVF  डॉक्टर से आसानी से करवा सकते हो………….

  • शारीरिक परीक्षण

  • शुक्राणु की जांच

  • अंडकोष का अल्ट्रासाउंड

  • हार्मोन की जांच

  • मूत्र विश्लेषण

  • आनुवंशिक परीक्षण

अब हम इसके इलाज़ के बारे में भी आपसे बात करेंगे,क्युकी बीमारी के इलाज के नुस्खे के बारे में जानना तो हर एक व्यक्ति चाहता है…………….

  • हार्मोनल असंतुलन, जीवनशैली या डाइट के कारण बांझपन की शिकायत होने पर डॉक्टर कुछ ख़ास तरह की दवाइयां निर्धारित करते हैं,लेकिन कहते है न कि दवाई के साथ खानपान भी वैसे ही रखना पड़ता है | यहाँ आपको ये भी बता दे कि डॉक्टर के मुताबिक ऐसी अवस्था मै महिलाओं को अपनी डाइट में सब्जियों, फलों और डेयरी उत्पादों को शामिल करना चाहिए |

  • बांझपन के लिए आईयूआ

  • बांझपन के लिए आईवीएफ

  • बांझपन के लिए सर्जरी

निष्कर्ष………..

बता दे कि इसके बारे में आप बात भी कर रहते हैं अगर आप लुधिआना में रह रहे हो तो आप Dr. Sumita Sofat Hospital में जाकर इस बारे में सलाह जरूर ले सकते हैं ||