डॉक्टर सुमिता सोफत: नयी तकनीकों की बदौलत बढ़ी बांझपन के इलाज की सफलता दर

डॉक्टर सुमिता सोफत ने श्री गंगानगर ओब्स्टेट्रिक एंड गयनेकोलॉजिकल सोसाइटी की और से आयोजित सी.एम.ई में लैक्चर दिया। डॉक्टर सुमिता सोफत इस समारोह में मुख्य वार्ता के लिए बुलाया गया जिसमे उन्होंने ने कॉन्फ्रेंस में बांझपन से पीड़ित जोड़ो को कैसे उचित प्रशिक्षण दिया जा सके। डॉक्टर सुमिता सोफत ने बताया की कैसे आई सी एस आई अर्थ इंट्रासाइटोप्लास्मिक स्पर्म इंजेक्शन और आई वी एफ (इन विट्रो फर्टीलाइज़ेशन) की मदद से सफलता देर बढ़ाई जा सकती है।

नई तकनीकों की बदौलत बाँझपन के इलाज की सफलता दर बढ़ी 1
Dr Sumita Sofat with other members

 

 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY