आईवीएफ उपचार में इंजेक्शन और दर्द का क्या है सम्बन्ध जाने पूरी प्रक्रिया

एकमात्र आईवीएफ उपचार से जाने माँ बनने का वृतां

क्या आईवीएफ के उपचार में इंजेक्शन का रोल होता हैं ? 

  • आईवीएफ (IVF) उपचार एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमे निसंतान जोड़ो को माता पिता बनने की ख़ुशी प्राप्त होती हैं। तभी बहुत से लोग इस ट्रीटमेंट का उपयोग करते हैं। 
  • तो वही अगर बात करे इंजेक्शन की तो चाहे कोई भी ट्रीटमेंट हो इंजेक्शन का रोल तो सब में महत्वपूर्ण माना जाता हैं। 
  • तो बात की जाए अगर इसके इंजेक्शन की तो आईवीएफ (IVF) उपचार में पहले रक्त परिक्षण और अल्ट्रा सोनोग्राफी की जाती है। 
  • इनकी रिपोर्ट के आधार पर ही IVF विशेषज्ञ यह जान पाते है की IVF उपचार में कितना समय और हार्मोनल इंजेक्शन की कितनी डोज़ की आवश्यकता होगी। 
  • आईवीएफ (IVF) उपचार के हर चरण महत्वपूर्ण होते है, और इन सभी चरणों की सफलता ही IVF की सफलता को निर्धारित करती है। 

तो वही इंजेक्शन की पूर्ण जानकारी के लिए आप पंजाब में आईवीएफ उपचार का भी चुनाव कर सकते हैं। 

आईवीएफ ट्रीटमेंट की चरण या प्रक्रिया कौन सी है ?

> ओवेरियन स्टुमिलेशन। 

> ओवरी से एग निकालना। 

> स्पर्म लेना। 

> फर्टिलाइजेशन करना। 

> गर्भ में भ्रूण स्थानांतरण करना। 

आईवीएफ उपचार के लिए इंजेक्शन कितने दिन में लगाना है जरूरी ?

इस उपचार में इंजेक्शन लगाने की प्रक्रिया को हम निम्न प्रस्तुत कर रहे हैं..,

  • आईवीएफ के उपचार में महिलाओं को इंजेक्शन उनके पीरियड्स के दूसरे दिन से देना शुरू किया जाता हैं।
  • तो वही इन इंजेक्शनों को लगातार 10 से 12 दिनों तक बारीक सुई के जरिए लगाया जाता है।
  • खास बात इस इंजेक्शन की ये हैं कि इससे महिला को किसी भी प्रकार का न तो दर्द होता हैं और न ही इस इंजेक्शन के कोई साइड इफेक्ट्स हैं। इसके कोई विकार न होने की वजह से इसे लगवाना महिलाओ के लिए आसान हो गया हैं। 

आईवीएफ उपचार व इसके इंजेक्शन की कीमत कितनी होती है ?

भारत में सामान्यतः आईवीएफ खर्च में 65,000 से 95,000 रुपए तक लागत आती है जबकि अफोर्डेबल आईवीएफ तकनीक से प्रजनन की कीमत 40,000 रुपए तक की होती है।

इसके उपचार के हिसाब से ही आप अंदाज़ा लगा सकते है की इसके इंजेक्शन में खर्चा कितना आता। 

क्या आईवीएफ दर्दनाक होता हैं ?

आईवीएफ टेस्ट-ट्यूब बेबी की प्रक्रिया है। जिससे की ये दर्द रहित प्रक्रिया मानी जाती है। 

क्युकि जब ये उपचार किया जाता हैं तो आईवीएफ डॉक्टर दर्द रहित इंजेक्शन का उपयोग करते हैं।  तो दूसरी और भांति-भांति के दर्द रहित इंजेक्शन बाजार में आसानी से मिल भी जाते है। 

तो आईवीएफ एक दर्दनाक प्रक्रिया है, ये कहना बिल्कुल गलत हैं।

इतना जानने के बाद भी यदि आपको ये लगता है कि आईवीएफ एक दर्दनाक प्रक्रिया है तो इसके लिए आप पंजाब में आईवीएफ सेंटर का चयन करने तमाम जानकारी यहाँ से हासिल कर सकते हैं। 

निष्कर्ष :

आईवीएफ के बारे में तमाम जानकारी अगर आपने हासिल कर ली हैं, तभी जा कर इस उपचार का इस्तेमाल आप करना। तो वही इस लेखन में हमने तमाम जानकारी आपके लिए एकत्र की है| जिसकी वजह से आपको किसी भी परेशानी का सामना करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। लेकिन हां यदि इस ट्रीटमेंट के चुनाव को करने के बारे में आपने सोच ही लिया है, तो इसके लिए किसी अच्छे हॉस्पिटल का चुनाव भी आप जरूर करना ताकि बाद में आपको किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। 

तो वही इसके लिए आप सभी उपकरणों से सुसज्य सोफट हॉस्पिटल का चयन भी कर सकते हैं।