50 वर्ष की आयु में महिला बनी जुड़वा बच्चों की माँ

50 वर्ष की आयु में महिला बनी जुड़वा बच्चों की माँ

दुनिया में चमत्कारों की कमी नहीं है और ऐसा ही कुछ सोफत अस्पताल की जानी-मानी डॉक्टर सुमिता सोफत ने अपने अनुभव से कर दिखाया है | सुखविंदर कौर और हरभजन सिंह को जुडवा बच्चों के माँ-बाप बनने की ख़ुशी प्रापत हुई है | इससे पहले दुर्भाग्यपूर्ण उनके 25 वर्ष बेटे की मौत हो गई थी |

50 वर्ष की आयु में महिला बनी जुड़वा बच्चों की माँ

दंपति को दुबारे से जीने की प्रेरणा चाहिए थी, जो की उन्हें सुमिता सोफत से परामर्श करके मिली | सुखविंदर कौर की उम्र 50 वर्ष की थी, परन्तु इसके बावजूद भी उनको माँ बनने का सौभाग्य मिला | डॉक्टर ने असिस्टेड रिप्रोडक्टिव टेक्नोलॉजी की सहायता से उनको यह ख़ुशी प्रदान की है | बांझपन विशेषज्ञ ने उनकी स्थिति को ध्यान में रखते हुए इंट्रा साइटोप्लास्मा स्पर्म इंजेक्शन का इस्तेमाल किया | इसे के चलते वह बढ़ती आयु में भी स्वस्थ बच्चों के माँ – बाप बन पाए|