नयी तकनीकों की बदौलत बांझपन के इलाज में सफलता दर बड़ी: डॉ. सुमिता सोफत
पंजाब, लुधियाना: हालही में जालंधर गिल गांव के रहने वाले सरबजीत कौर और उनके पति बलविंदर सिंह 14 साल से औलाद का सुख प्रापत के लिए बहुत संघर्ष केर रहे थे और 2 बार अन्य हस्पतालो में भी इलाज करवाया परन्तु इन्हे सफलता प्रापत नहीं हुई, फिर इन्होने सोफत होस्पीटल एंड वोमेन केयर सेंटर में सम्पर्क किया और डॉ. सुमिता सोफत ने इक्सी (ICSI) की नयी तकनीक से इनका इलाज किया जिस से सरबजीत कौर ने 2 लड़के और 1 लड़की को जन्म दिया। तीनो बच्चो ने सरबजीत कौर और बलविंदर सिंह के सुनें पड़े आंगन को किलकारियों से भर दिया।
नए साल के पहले इक्सी (ICSI) की नयी तकनीक से चार अन्य जोड़ों ने सोफत होस्पीटल एंड वोमेन केयर सेंटर में जन्म लिया। इनमें फ़िरोज़पुर की रीटा ने शादी के 22 साल बाद एक बेटे को जन्म दिया, नारायणपुर अमृतसर, की कुलविंदर कौर ने शादी के 15 साल बाद एक लड़के जन्म दिया व् बठिंडा की परमजीत कौर ने शादी के 12 साल बाद एक बेटे को जन्म दिया और अमृतसर की राजविंदर कौर ने 17 साल बाद बेटी को जन्म दिया।