डॉ. सुमिता सोफत ने किया बेबी शो का आय़ोजन और कहा इलाज के लिए गैर वैज्ञानिक तरीके न अपनाये

डॉ. सुमिता सोफत ने किया बेबी शो का आय़ोजन और कहा इलाज के लिए गैर वैज्ञानिक तरीके न अपनाये

Loading

सोफत इनफर्टिलिटी एंड वीमेन केयर सेंटर लुधियाना, 16 जुलाई: बांझपन रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सुमिता सोफत ने बताया की आज मेडिकल साइंस ने इतनी तरक्की कर ली है की बांझपन का इलाज आसान कर दिया है। परन्तु आज आधुनिक युग में भी कई लोग बांझपन विशेषज्ञ के पास जाने की बजाए झाड़ – फूंक करने वालों के पास चले जाते है और सफलता न मिलने पर निराश होकर बैठ जाते हैं। डॉक्टर सुमिता सोफत आज उनके द्वारा आयोजित टेस्ट ट्यूब बेबीज शो के अवसर पर ऊतक जानकारी दे रही थी।

डॉ. सुमिता सोफत ने किया बेबी शो का आय़ोजन और कहा इलाज के लिए गैर वैज्ञानिक तरीके न अपनाये
Source: https://epaper.punjabkesari.in/c/41491721

200 टेस्ट ट्यूब बेबीज को इस प्रोग्राम के तहत एकत्रित किया गया है। इनमे अधिकतर ऐसे बच्चे थे जिन्हे पाने के लिए माँ बाप बरसों तक तरसे थे। होटल पार्क प्लाजा के आयोजित इस प्रोग्राम में 6 माह से 15  साल तक के 200 से अधिक बच्चे आमंत्रित किये गए थे। बच्चों के रैम्पवॉक करने के बाद लकी ड्रा के विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किये गए। कार्यक्रम में मेयर बलकर सिंह संधू मुख्यातिधि तथा सिविल सर्जन डॉक्टर राजेश कुमार विशेषातिधि के तौर पर उपस्तिथ हुए। उन्होंने डॉक्टर सुमिता सोफत की भरपूर सराहना की। बेटी बचायो बेटी पढ़ाओ नारे को और बुलंद करने के लिए डॉक्टर सुमिता सोफत ने 3 बच्चियों की शिक्षा का खर्च उठाने की घोषणा की। कई अभिवावकों को इंश्योरैंस पालिसी व् किसान विकास पत्र सौंपे गए।

Our Recent Posts

Contact Us