द सोफत इनफर्टिलिटी एंड वुमन केयर सेंटर के सीनियर कंसल्टेंट डॉक्टर सुमिता सोफत ने अपने यूट्यूब चैनल पोस्ट एक वीडियो में यह बताया कि आज के दौर में बदलती जीवनशैली के कारण महिलाओं के साथ-साथ अब पुरुष भी बांझपन का शिकार हो रहे है | पुरुषों में बांझपन होने का मुख्य कारण है उनके शुक्राणुओं की संख्या में कमी आना | जब भी एक निसंतान से पीड़ित दम्पति इलाज के लिए उनके हॉस्पिटल में आता है तो उन दोनों पति-पत्नी पर कई तरह के टेस्ट किये जाते है |
सबसे पहले पुरुषों में सीमेन एनालिसिस टेस्ट किया जाता है, जिसके माध्यम से यह पता लगता कि पुरुषों में स्पर्म काउंट यानी शुक्राणु की संख्या कितनी है और साथ ही शुक्राणु की गुणवत्ता को मापा जाता है | इसके साथ ही स्पर्म फंशन टेस्ट भी किये जाते है, जिसके माध्यम से यह पता लगता है की पुरुषों में किसी प्रकार का इन्फेक्शन तो नहीं है जिसकी वजह से शुक्राणुओं की पैदावार बहुत कम हो गयी है | इस प्रक्रिया को सीमेन कल्चर कहा जाता है |
यदि पुरुषों के सीमेन में किसी प्रकार की परेशानी आ रही है जैसे कि शुक्राणुओं की संख्या में कमी आ गयी है या फिर शुक्राणुओं का उत्पादन होना बिल्कुल ही बंद हो गया है तो इस मामलों को मध्य नज़र रखते हुए पुरुषों में और भी टेस्ट किये जाते है ताकि इस बात का लग जाये की शुक्रणुओं की पैदावार क्यों है हो रही है या फिर किस वजह से शुक्राणुओं की क्षमता में कमी आ गयी है |
इससे जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आप डॉ सुमिता सोफत आईवीएफ हॉस्पिटल पंजाब नामक यूट्यूब चैनल पर विजिट कर सकते है | यहाँ आपको इससे जुडी संपूर्ण जानकारी पर वीडियो मिल जाएगी |
यदि आप भी पुरुष बांझपन की समस्या से गुज़र रहे है और इलाज करवाना चाहते है तो इसमें द सोफत इनफर्टिलिटी एंड वुमन केयर सेंटर आपकी मदद कर सकता है | इस संस्था की डॉक्टर सुमिता सोफत इनफर्टिलिटी एंड आईवीएफ ट्रीटमेंट में स्पेशलिस्ट है और उनके पास 28 से भी अधिक वर्षों का तज़र्बा है, जो पुरुष बांझपन का इलाज कर एक दंपति को गर्भधारण करने में मदद कर सकता है | इस संस्था में ऐसी लेटेस्ट उपकरण का इस्तेमाल कर इनफर्टिलिटी का इलाज किया जाता है, जो ट्रीट्मन्ट के सफलता दर को बढ़ाने में मदद करता है | इसलिए आज ही द सोफत इनफर्टिलिटी एंड वुमन केयर सेंटर नामक वेबसाइट पर जाएं और अपनी अपॉइंटमेंट को बुक करें, आप चाहे तो वेबसाइट पर दिए गए नंबरों से संपर्क कर सकते है |