पिछले २० सालों से औलाद के लिए तरस रही रायकोट की रहने वाली सुखजीत कौर को जब पचास साल की आयु में एक साथ तीन सन्तानो का सुख मिला तो परिवार की ख़ुशी का ठिकाना न रहा | डा. सुमिता सोफट अस्पताल की डा. सुमिता सोफट ने बताया की इस महिला की माहवारी में गड़बड़ी थी | बच्चेदानी में रसोलियाँ थी | उनकी उम्र भी काफी अधिक हो चुकी थी |
कई अस्पतालों में उन्होंने टेस्ट टियूब बेबी उपचार भी करवाया, लेकिन हर बार फेल हो गया | करीब एक साल पहले किसी परिचित के कहने पर सुखजीत उनके अस्पताल में आयी | यहाँ पर इक्सी विद लेज़र हैचिंग विद ब्लास्टोसिस्ट ट्रांसफर तकनीक की सहायता से उपचार हुआ, जिसके बाद सुखजीत ने एक साथ तीन शिशुओं को जनम दिया |