![]()
द सोफट इनफर्टिलिटी एंड वुमन केयर सेंटर के यूट्यूब चैनल में पोस्ट एक वीडियो में सफलतापूवर्क मिले इक्सी ट्रीटमेंट के बारे में बताते हुए मिस राजवीर और मिस्टर सरबजीत ने यह कहा कि वह अंबाला शहर के रहने वाले है | उन दोनों की शादी हुए को तीन साल बीत गए थे, लेकिन उन्हें बच्चे की सुख प्राप्ति अभी तक नहीं हुई थी | इन तीन सालों के बीच उन्होंने कई तरह का उपचार करवाया और गर्भधारण करने के कई तरह के दवाओं का सेवन भी किया, इसके साथ ही कई हॉस्पिटलों में जाकर डॉक्टर से परामर्श भी किया, लेकिन हर बार उन्हें नाकामी हाथ लग रही थी |
फिर उन्हें कहीं से डॉक्टर सुमिता सोफत के बारे में पता चला, इसके बाद और जानकारी के लिए उन्होंने डॉक्टर सुमिता सोफत के यूट्यूब चैनल में पोस्ट वीडियो को देखीं | जिन्हे देखकर वह काफी संतुष्ट हुए और निसंदेह होकर द सोफट इनफर्टिलिटी एंड वुमन केयर सेंटर अपना इलाज करने के लिए पहुंच गए | इस संस्था में उनकी मुलाकात डॉक्टर सुमिता सोफत से हुई, जिन्होंने उनकी परेशानी को समझा और उन्हें इक्सी ट्रीटमेंट को करवाने की सलाह दी | इक्सी ट्रीटमेंट पूरी तरह से सफलतापूर्ण हुआ और जिससे मिले परिणाम से वह बहुत खुश है, आज उनके पास उनका तीन साल बेटा है |
इससे जुड़ी अधिक जानकारी के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें और इस वीडियो को पूरा देखें | इसके अलावा आप डॉ सुमिता सोफत आईवीएफ हॉस्पिटल पंजाब नामक यूट्यूब चैनल पर भी विजिट कर सकते है | इस चैनल पर इस विषय संबंधी संपूर्ण जानकारी पर वीडियो बनाकर पोस्ट की हुई है |
यदि आप में से कोई भी दम्पति काफी लम्बे समय से प्राकृतिक रूप से गर्भधारण करने की कोशिश कर रहा है और हर बार असफल हो रहा है तो इलाज के लिए आज ही द सोफट इनफर्टिलिटी एंड वुमन केयर सेंटर से परामर्श करें | इस संस्था के सीनियर कंसलटेंट डॉक्टर सुमिता सोफत आईवीएफ ट्रीटमेंट और इनफर्टिलिटी में स्पेशलिस्ट है, जो पिछले 28 सालों से इनफर्टिलिटी से पीड़ित दम्पतियों का इलाज कर उन्हें सफलतापूवर्क गर्भधारण करने में उनकी मदद कर रहे है इसलिए आज ही द सोफट इनफर्टिलिटी एंड वुमन केयर सेंटर नामक वेबसाइट पर जाएं और अपनी अप्पोइन्मनेट को बुक करें | इसके अलावा आप वेबसाइट में मौजूद नंबरों से भी संपर्क कर सकते है |





