Book Appointment

पुरुष बांझपन से जुड़े कुछ अज्ञात सीमाएं, लक्षण, कारण, परीक्षण और उपचार के विकल्प

पुरुष बांझपन से जुड़े कुछ अज्ञात सीमाएं, लक्षण, कारण, परीक्षण और उपचार के विकल्प

Loading

पुरुष बांझपन एक महत्वपूर्ण और अक्सर नज़रअंदाज़ किए जाने वाला और पुरुषों के स्वास्थ्य से जुड़ा एक महत्वपूर्ण मुद्दा होता है, जिससे दुनियाभर के लाखों की संख्या में लोग प्रभावित हो रहे है | ऐसा अनुमान लगाया जाता है की दुनियाभर में कम से कम 15 प्रतिशत दंपति बांझपन की समस्या से जूझ रहे है, जिनमें कम से कम 40 से 50 प्रतिशत तक के मामलों में पुरुष बांझपन का योगदान होता है | आइये जानते है पुरुष बांझपन की समस्या को विस्तारपूर्वक से :- 

पुरुष बांझपन क्या है ? 

पुरुष बांझपन का मतलब है की लगभग एक साल से प्राकृतिक रूप से या फिर असुरक्षित तरीकों से अपनी उपजाऊ महिला साथी के साथ यौन संबंध बनाने के बाद भी गर्भधारण करने में असमर्थ हो जाना | पुरुष बांझपन प्रजनन प्रणाली से जुड़ी एक बीमारी होती है, जो पुरुषों में बच्चे को पैदा करने की क्षमता को कम कर देता है | यह स्थिति पुरुषों में शुक्राणु के विकार, हार्मोनल असंतुलन, शरीरिक स्वास्थ्य से जुड़े कुछ मुद्दे, संक्रमण, अनुवांशिक कारणों, जीवनशैली से जुड़े कुछ कारकों या फिर चिकित्सा स्थितियों से प्रभावित हो सकते है | इस समस्या का प्राथमिक लक्षण गर्भधारण करने में असमर्थता होती है, हालाकिं इसमें कुछ यौन से जुड़े कार्य या फिर असंतुलन हार्मोनल से जुड़े कुछ लक्षण भी हो सकते है | 

पुरुष बांझपन के मुख्य कारण कौन-से होते है ?   

पुरुषों में बांझपन होने के कई कारण हो सकते है, जिनमें शामिल है :- 

See also  WHAT IS MALE INFERTILITY? WHICH ARE THE PREDOMINANT CAUSES OF THE SAME?

शुक्राणु में विकार

स्वस्थ शुक्राणु को बनाने में समस्या होना, पुरुष बांझपन का सबसे आम कारणों में एक है | हालांकि कई बार यह शुक्राणु अपरिपक्व, असामान्य आकार के या फिर तैरने में असमर्थ हो सकते है, तो कुछ मामलों में शुक्राणु प्रजनन प्रणाली में पर्याप्त रूप से मौजूद नहीं होते है | इस अलावा यह भी हो सकता है कि पुरुष शुक्राणु को बनाने में असमर्थ हो जाएं | जिसकी वजह से पुरुष को बांझपन की समस्या हो सकती है |     

असंतुलन हार्मोनल स्थिति 

हार्मोनल असंतुलन तब होता है, जब शरीर में मौजूद एक या एक से अधिक हार्मोन की मात्रा बहुत ज़्यादा या फिर बहुत कम हो जाती है | आसान भाषा में बात करें तो जब पुरुषों में मौजूद टेस्टोस्टेरोन या फिर गोनाडोट्रोपिन जैसे हार्मोन का पर्याप्त मात्रा में उत्पादन नहीं हो पाता, तो इसकी वजह से हार्मोनल असंतुलन हो सकता है, जो आगे जाकर पुरुष बांझपन का कारण बनते है |   

अनुवांशिक विकारों 

कई बार अनुवांशिक विकारों से भी पुरुष बांझपन की समस्या हो सकती है, क्योंकि कई बार स्वस्थ शुक्राणु के उत्पादन और परिवहन में कई तरह के जीन मौजूद होते है | अनुवांशिक विकार पुरुष बांझपन के अलावा बच्चे के गंभीर चिकित्सा स्थिति और विकास संबंधी जटिलताओं का भी कारण बन सकते है | अनुवांशिक विकार मुख्य रूप से शुक्राणु के उत्पादन और निषेचन के लिए अंडे तक उसके परिवहन में बाधा डालने का कार्य करते है | 

See also  Understand the Common Causes of Male Infertility and Advanced Treatment Possibilities

जीवनशैली से जुड़े कुछ कारक 

धूम्रपान और शराब जैसी नशीली पदार्थों का सेवन और जीवनशैली में आये कुछ बदलाव जैसे कारकों से शुक्राणु की मात्रा 

और गुणवत्ता नकारात्मक रूप से प्रभावित हो सकते है | इसके अलावा कुछ दवाओं के सेवन से भी प्रजनन प्रणाली ख़राब हो सकती है |  

कुछ चिकित्सा स्थितियां 

मधुमेह जैसे दीर्घकालिक बीमारियां, कीमोथेरेपी, विकिकरण सहित कैंसर के उपचार, पुरुषों के प्रजनन क्षमता को काफी बुरी तरह से प्रभावित कर देते है |    

पुरुष बांझपन के मुख्य लक्षण कौन-से होते है ?  

  • शुक्राणु की क्षमता और गुणवत्ता में कमी आना 
  • अंडकोष में दर्द, सूजन और गांठ की समस्या 
  • स्तनों के आकार का बढ़ना 
  • शरीर या फिर चेहरे के बालों में कमी आना 
  • कामेच्छा में कमी आना 
  • इरेक्टल डिसफंक्शन 
  • अंडकोष के आकार का छोटा या फिर कठोर होना 
  • स्खलन में दिक्कत होना आदि  
  • प्रोस्टेट कैंसर 
  • थकावट होना 

क्या पुरुष बांझपन को रोकने की कोशिश की जा सकती है ?

रोज़मर्रा जीवनशैली में कुछ ज़रूरी बदलाव लाने से, पुरुष बांझपन से पड़ रहे प्रभावों को कम करने की कोशिश की जा सकती  है | हालांकि पुरुष बांझपन के सभी कारणों को रोका नहीं जा सकता, लेकिन कुछ कारकों से इसके जोखिम को कम करने और स्वस्थ प्रजनन को बढ़ावा देने में मदद मिल सकती है, जिनमें शमिल है :- 

  • धूम्रपान, शराब जैसे नशीले पदार्थ और डॉक्टरी सलाह के बिना किसी भी तरह के दवाओं के सेवन से बचे | 
  • हानिकारक रसायनों के संपर्क में आना कम करें | 
  • वसायुक्त खाद्य पदार्थों का सेवन कम करें और संतुलित भोजन का ही सेवन करें |
  • प्रतिदिन व्यायाम और योगासन करना चाहिए | 
  • लैपटॉप और मोबाइल जैसे इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को अपने गुप्तांगों से दूर रखना चाहिए | 
  • लंबे समय तक टाइट और फिट कपडे न पहने | 
See also  Good Diet Can Increase Sperm Count

पुरुष बांझन का इलाज कैसे करें ?   

पुरुष का इलाज कई तरीकों से किया जाता है, जिसमें शामिल है, कुछ दवाएं, सर्जरी, ऐंटिबायॉटिक, एआरटी आदि | लेकिन यह केवल आपकी स्थिति पर निर्भर करता है कि उपचार के लिए कौन-से तकनीकों का उपयोग करना है | यदि आप में कोई भी पुरुष इनफर्टिलिटी से पीड़ित है और स्थायी रूप से अपना इलाज करवाना चाहता है तो इसके लिए आप द सोफत इनफर्टिलिटी एंड वुमन केयर सेंटर से परामर्श कर सकते है | 

इस संस्था के सीनियर कंसल्टेंट डॉक्टर सुमिता सोफत पंजाब के बेहतरीन आईवीएफ स्पेशलिस्ट में से एक है, जो पिछले 30 वर्षों से पीड़ित मरीज़ों का सटीकता से इलाज कर रही है | इसलिए परामर्श के लिए आज ही द सोफत इनफर्टिलिटी एंड वुमन केयर सेंटर की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं और अपनी अप्पोइन्मनेट को बुक करें | इसके अलावा आप वेबसाइट पर दिए गए नंबरों से सीधा संस्था से संपर्क कर सकते है |      

Contact Us