द सोफत इनफर्टिलिटी एंड वुमन केयर सेंटर के सीनियर कंसल्टेंट डॉक्टर सुमिता सोफत ने अपने यूट्यूब चैनल में पोस्ट एक इंटरव्यू वीडियो में यह बताया कि किसी भी दंपत्ति को आईवीएफ ट्रीटमेंट को करवाने से पहले एक अच्छे हॉस्पिटल का चुनाव करना बेहद ज़रूरी होता है , क्योंकि एक दम्पति के लिए आईवीएफ ट्रीटमेंट का करवाना मानसिक, शारीरिक और फाइनेंसियल रूप से तनाव से भरपूर होता है |
इसके बाद अगर बात करें तो जब भी एक दम्पति आईवीएफ ट्रीटमेंट के लिए सेंटर या फिर हॉस्पिटल का चुनाव कर रहा है, उदाहरण के तौर पर बात करें तो यदि कोई दम्पति एक स्टेट से दूसरे स्टेट में मौजूद हॉस्पिटल का चुनाव कर रहा है तो इस बात का ज़रूर ध्याना रखें की हॉस्पिटल उन दम्पति को कौन-कौन से ऑफर्स और फैसिलिटी प्रदान कर रहा है, जिससे
उनके आईवीएफ ट्रीटमेंट के सफलता के दर को बढ़ा कर गर्भवती होने में मदद मिल सके |
अगर बात करें द सोफत इनफर्टिलिटी एंड वुमन केयर सेंटर की तो यह पिछले 27 सालों से इनफर्टिलिटी से पीड़ित लोगों का इलाज कर रहा है और बांझपन से पीड़ित महिलों को आईवीएफ को कंसीव कर गर्भवती होने में उनकी मदद कर रहा है | आज के समय में आईवीएफ के साथ-साथ और भी ऐसे एडवांस ट्रीटमेंट आ गए है जिसकी मदद से आईवीएफ ट्रीटमेंट के सफलता के दर को बढ़ाया जा सकता है, जिनमे शामिल है एकसी, एमसी, लेज़र हैचिंग ब्लास्टो सिस्ट कल्चर, एम्ब्रियो मॉनिटरिंग आदि है |
इसके साथ ही एक डॉक्टर के पास इस ट्रीटमेंट को करने का तज़र्बा होना और उनके हॉस्पिटल में साइंटिफिक उपकरणों और तकनीकों का मौजूद होना बेहद ज़रूरी होता है | इसलिए आईवीएफ ट्रीटमेंट के लिए सेंटर का चुनाव करने के दौरान इन बातों का ध्यान रखना बहुत ज़रूरी होता है | इसके बाद हॉस्पिटल के पास एक इन हाउस टीम हमेशा 24/7 मजूद होना चाहिए, ताकि मरीज़ को किसी भी प्रकार की आवश्यकता के दौरान सही समय पर मदद मिल सके | वह हॉस्पिटल सही से काउंसलिंग सेशन प्रदान होता हो, ताकि कोई भी मरीज़ अपने विचारों को खुलकर डॉक्टर के साथ विमर्श कर सके |
इससे जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आप दिए गए लिंक पर क्लिक कर इस वीडियो को पूरा देखें | इसके अलावा आप डॉक्टर सुमिता सोफत आईवीएफ हॉस्पिटल पंजाब नामक वेबसाइट पर भी विजिट कर सकते है | इस चैनल पर आपको इस विषय संबंधी संपूर्ण जानकारी पर वीडियो प्राप्त हो जाएगी |
यदि आप भी इनफर्टिलिटी से पीड़ित है और आईवीएफ ट्रीटमेंट को करवाना चाहते है तो इसके लिए आप द सोफत इनफर्टिलिटी एंड वुमन केयर सेंटर से परामर्श कर सकते है | इस संस्था के सभी डॉक्टर आईवीएफ ट्रीटमेंट में स्पेशलिस्ट है और साथ ही इनके पास ऐसे नए और लेटेस्ट तकनीक मौजूद है जो आईवीएफ ट्रीटमेंट को कंसीव करने में और इसके सफलता के दर को बढ़ने में आपकी पूर्ण रूप से मदद कर सकते है | इसलिए आज ही द सोफत इनफर्टिलिटी एंड वुमन केयर सेंटर नामक वेबसाइट पर जाएं और अपनी अप्पोइन्मनेट को बुक करें | आप चाहे तो वेबसाइट पर दिए गए नंबरों से भी संपर्क कर सकते है |