Book Appointment

महिलाओं में फैलोपियन ट्यूब बंद होने के प्रमुख लक्षण कौन-से है और इसका इलाज कैसे किया जाता है ?

महिलाओं में फैलोपियन ट्यूब बंद होने के प्रमुख लक्षण कौन-से है और इसका इलाज कैसे किया जाता है ?

Loading

द सोफत इनफर्टिलिटी एंड वुमन केयर सेंटर के सीनियर कंसल्टेंट डॉक्टर सुमिता सोफत ने अपने यूट्यूब चैनल में हल ही में पोस्ट एक इंटरव्यू वीडियो में उनसे यह पूछा गया कि बांझपन से पीड़ित महिलाओं के ज्यादातर मामलों में यह बात सामने आ रही है की उनके ट्यूब बंद हो जाते है तो यह क्यों होता है और इसके प्रमुख लक्षण और कारण क्या है, इसके साथ ही क्या फैलोपियन ट्यूब को दवाओं के सेवन से खोला जा सकता है ? 

इस प्रश्न का उत्तर देते हुए डॉक्टर सुमिता सोफत ने बताया की महिलाओं में सबसे पहले यह देखा जाता की किन कारणों से उनमे फैलोपियन ट्यूब के बंद होने की समस्या उत्पन्न हो रही है क्योंकि ट्यूब के बंद होने के कई कारण हो सकते है जैसे की यदि बांझपन से पीड़ित महिला को टीबी यानी टुबरक्लोसिस की बीमारी है तो इससे भी उनमे मौजूद ट्यूब बंद हो सकती है, अगर टीबी की बीमारी से उनके ट्यूब काफी डैमेज हो गए है तो उस ट्यूब को दोबारा खोला नहीं जा सकता | 

See also  A Step by Step Guide for IUI Procedure

यही अगर बात करें की क्या बंद ट्यूब को दवाइयों के सेवन से खोला जा सकता है तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं किया जा सकता, क्योंकि ऐसी कोई भी दवा मौजूद नहीं है जिसके माध्यम से फैलोपियन ट्यूब को खोला जा सके | फैलोपियन ट्यूब को खोलने के लिए सही इलाज और सही सर्जरी की आवश्यकता होती है और इस बात पर भी निर्भर करता है कि यह सर्जरी किस विशेषज्ञ द्वारा किया जा रहा है |   

यदि आप भी फैलोपियन ट्यूब की की समस्या से गुजर रहे है तो इसमें द सोफत इनफर्टिलिटी एंड वुमन केयर सेंटर आपकी पूरी तरह से मदद कर सकता है | इस संस्था के सीनियर डॉक्टर सुमिता सोफत इनफर्टिलिटी और आईवीएफ के उपचार में स्पेशलिस्ट है, जो इस समस्या से का उपचार कर गर्भवती होने में आपकी मदद कर सकते है | इसलिए आज ही द सोफत इनफर्टिलिटी एंड वुमन केयर सेंटर नामक वेबसाइट पर जाएं और अपनी अप्पोइन्मेंट को बुक करें | 

See also  महिलाओं के अंडाशय में किन कारणों बनता है गांठ, इसके प्रमुख लक्षण और कैसे किया जाता है इलाज ?

इससे संबंधित अधिक जानकारी के लिए आप डॉ सुमिता सोफत सोफत आईवीएफ हॉस्पिटल पंजाब नामक यूट्यूब चैनल पर विजिट कर सकते है, यहाँ आपको इस विषय से जुड़ी संपूर्ण जानकारी पर वीडियो प्राप्त हो जाएगी |   

Contact Us