एग फ्रीजिंग और एम्ब्रियो फ्रीजिंग में से कौन-सी प्रक्रिया है सबसे बेहतर और बढ़ाता है सफलता का दर ?

Loading

आईवीएफ में प्रगति होने के बाद, इसने उन महिलाओं के लिए अधिक विकल्पों का उजागर किया है, जो प्राकृतिक रूप से गर्भधारण करने में असमर्थ हो जाती है | इसके साथ ही अब महिलाओं के पास अपने अंडे को या फिर भ्रूण को फ्रीज़ करवाने  का भी विकल्प मौजूद है | हालांकि यह दोनों प्रक्रियाएं एक समान ही होती है, लेकिन दोनों के फायदे और नुक्सान एक-दूसरे से बिलकुल विभिन्न होते है | आइये जानते है एग फ्रीजिंग और एम्ब्रियो फ्रीजिंग में क्या है अंतर :- 

एग फ्रीजिंग और एम्ब्रियो फ्रीजिंग में क्या है अंतर ? 

एग फ्रीजिंग 

एग फ्रीजिंग एक ऐसी प्रक्रिया को कहा जाता है, जिसमें महिलाओं के अंडाशय में से अंडे को निकाल कर, इसे बिना निषेचित किये फ्रीज़ कर दिया जाता है | जब आप कभी भविष्य में माँ बनने के लिए तैयार होंगे, तब इन अंडो को डेफ्रोस्ट करके, निषेचित करने के बाद आपके गर्भाशय में ट्रांसफर कर दिया जाता है | 

एम्ब्रियो फ्रीजिंग 

एम्ब्रियो फ्रीजिंग की प्रक्रिया थोड़ी अलग होती है | इसमें सबसे पहले महिलों के अंडाशय से अंडे को निकाला जाता है, फिर निकलने के तुरंत बाद स्पर्म के साथ निषेचित किया जाता है, ताकि यह भ्रूण बन सके, फिर इस भ्रूण को फ्रीज़ कर दिया जाता है | जब आप कभी भविष्य में माँ बनने के लिए तैयार हो जाती है, तब इस भ्रूण को सीधा आपके गर्भाशय में ट्रांसफर कर दिया जाता है | 

अंडे और भ्रूण को फ्रीज़ करने की प्रक्रिया में कार्योपरिज़र्वेशन और विट्रोफिकशन जैसे प्रक्रियाओं का उपयोग किया जाता है | इन प्रक्रियाओं में, कोशिकाओं में पानी को क्रिस्टलकृत होने से रोकने के लिए क्रायोप्रोटेक्टेंट नामक फ्रीजिंग घोल का उपयोग किया जाता है | इसके बाद अंडे और भ्रूण के तरल में नाइट्रोज़न जमा होने लग जाता है |  

एग फ्रीजिंग में केवल अंडे को ही फ्रीज़ किया जाता है, जो फर्टिलाइज़ किये हुए नहीं होते है और एम्ब्रियो फ्रीजिंग में फर्टिलाइज़ के बाद तैयार हुए भ्रूण को फ्रीज़ किया जाता है | 

एग फ्रीजिंग और एम्ब्रियो फ्रीजिंग में से किसका सफलता दर है सबसे बेहतर ? 

यदि आप अपने फर्टिलिटी को प्रिज़र्व करवाने के लिए सोच रहे है तो आपके लिए इस बात का जानना बेहद ज़रूरी है की एग फ्रीजिंग और एम्ब्रियो फ्रीजिंग में से किसका सफलता दर है सबसे बेहतर :- 

एग फ्रीजिंग के सफलता दर 

एग फ्रीजिंग के सफलता दर पूर्ण रूप से महिला की उम्र पर निर्भर करता है, क्योंकि 35 साल या फिर उससे भी कम साल की महिलाओं के लिए एग फ्रीजिंग से लाइव बर्थ के सफलता की संभावना करीब 60 से 70 प्रतिशत तक होता है | जिन महिलाओं की उम्र 35 से 40 साल की होती है, उनमें सफलता की संभावना 30 से 50 प्रतिशत तक होती है और जिन महिलाओं की उम्र 40 साल या फिर इससे भी अधिक उम्र होती है, उनमें सफलता की संभावना केवल 20 प्रतिशत तक होती है | 

एम्ब्रियो फ्रीजिंग के सफलता दर 

एम्ब्रियो फ्रीजिंग के सफलता का दर एग फ्रीजिंग की तुलना में सबसे अधिक होता है | आकड़ें की बात करें तो जिन महिलाओं की उम्र 35 साल या फिर इससे भी कम उम्र वाली महिलाओं होती है, उनमें लाइव बर्थ की संभावना 65 से 75 प्रतिशत तक होती है | जिन महिलाओं की उम्र 35 से 40 साल की होती है, उनमें सफलता की संभावना 50 से 60 प्रतिशत तक होती है और जिन महिलाओं की उम्र 40 साल या फिर इससे भी अधिक उम्र होती है, उनमें सफलता की संभावना 30 से 40 प्रतिशत तक होती है | 

एग फ्रीजिंग और एम्ब्रियो फ्रीजिंग के फायदे और नुकसान

एग फ्रीजिंग को करवाने के क्या फायदे है ? 

  • इसमें आपको स्पर्म डोनर या फिर अपने साथी की ज़रुरत नहीं होती है, जिससे आपको बाद में फैसला लेने की  आज़ादी प्राप्त हो जाती है | 
  • आप जब चाहे भविष्य में अपने अंडे को फर्टिलाइज़ करवा सकते है | 

एग फ्रीजिंग को करवाने के नुकसान क्या है ? 

  • एग फ्रीजिंग के सफलता का दर एम्ब्रियो फ्रीजिंग के मुकाबले काफी कम होता है 
  • उम्र बढ़ने के साथ-साथ अंडों की गुणवत्ता काफी कम हो जाती है, खासकर 35 की उम्र के बाद |  

एम्ब्रियो फ्रीजिंग को करवाने के क्या फायदे है ? 

  • एग फ्रीजिंग की तुलना में एम्ब्रियो फ्रीजिंग के सफलता का दर सबसे अधिक होता है | 
  • भ्रूण के फ्रीज़ होने और डिफ्रॉस्ट होने के बाद, इसका सर्वाइकल रेट सबसे बेहतर होता है | 

एम्ब्रियो फ्रीजिंग को करवाने के नुकसान क्या है ? 

  • इस प्रक्रिया में स्पर्म डोनर या फिर साथ की ज़रुरत पड़ती है |  
  • यदि यह भविष्य में कभी इस्तेमाल नहीं होते है तो इससे नैतिक से जुड़ी दुविधा हो सकती है |  

एग फ्रीजिंग और एम्ब्रियो फ्रीजिंग में से किस का चुनाव करें ? 

यदि आप अभी माँ बनने के लिए तैयार नहीं है और स्पर्म के साथ फर्टिलाइज़ नहीं करवाना चाहती है तो एग फ्रीजिंग आपको भविष्य में निर्णय लेने के लिए समय दे सकता है, वहीं अगर आप अपने स्पर्म डोनर साथी के साथ फर्टिलाइजेशन के लिए तैयार है तो एम्ब्रियो फ्रीजिंग से आपको अधिक सफलता प्राप्त हो सकती है | 

द सोफत इनफर्टिलिटी एंड वुमन केयर सेंटर की हर दिन यह कोशिश रहती है कि वह प्रत्येक महिलाओं को फर्टिलिटी प्रिजर्वेशन के बारे जागरूक रखें, ताकि भविष्य में निर्णय लेने में उन्हें किसी बात से परेशानी न हो और आज़ादी से अपने लिए फैसला ले सके | इसके साथ ही हमारी पूरी टीम इस विषय में आपकी पूरी सहायता करेगी, ताकि भविष्य में आपकी किसी भी स्थिति से गुजराना न पड़े | 

यदि आप इस विषय संबंधित और जानकारी को प्राप्त करना चाहते है, इसके लिए आज ही द सोफत इनफर्टिलिटी एंड वुमन केयर सेंटर की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएं और अपनी नियुक्ति की बुकिंग करवाएं | आप चाहे तो वेबसाइट में मौजूद नंबरों से भी हमें संपर्क कर सकते है | आपको बता दें इस संस्था के सीनियर कंसल्टेंट डॉक्टर सुमिता सोफत पंजाब के बेहतरीन आईवीएफ स्पेशलिस्ट में से के है, जो पिछले 30 वर्षों से बांझपन से पीड़ितों का इलाज कर, उन्हें गर्भधारण करने में मदद कर रही है | इसलिए आज ही वेबसाइट पर जाएं और आपकी अप्पोइन्मनेट को बुक करें |      

Our Recent Posts

Contact Us