Book Appointment

दो साल से बाद एक दम्पति ने किया आईवीएफ ट्रीटमेंट की मदद से अपने माँ-बाप बनने के सपने को पूरा

दो साल से बाद एक दम्पति ने किया आईवीएफ ट्रीटमेंट की मदद से अपने माँ-बाप बनने के सपने को पूरा

Loading

द सोफत इनफर्टिलिटी एंड वुमन केयर सेंटर से मिले सफलतापूर्वक इलाज के बाद अपनी ख़ुशी का इज़हार करते हुए एक दम्पति ने उन्ही के यूट्यूब चैनल में पोस्ट एक वीडियो के माध्यम से यह बताया की उनका नाम मिस्टर सतगुरु सिंह और उनकी पत्नी का नाम मिस हरिंदर कौर है, वह संगरूर जिला के रहने वाले है | उनकी शादी को हुए लगभग दो साल बीत चुके थे लेकिन अभी तक उन्हें संतान की सुख प्रति नहीं हुई थी | 

उन्होंने कई संस्थानों और हॉस्पिटल में जाकर अपना इलाज करवाया, लेकिन हर जगह से उन्हें नाकामी हाथ लग रही थी | इस भागदौड़ के दौरान कहीं से उन्हें द सोफत इनफर्टिलिटी एंड वुमन केयर सेंटर के बारे में पता लगा और वह अगले दिन ही इस संस्था में अपना इलाज करवाने के लिए पहुंच गए | इस संस्था में पहुंचने के बाद उनकी मुलाकात डॉक्टर सुमिता सोफत से हुई, जिन्होंने ने उनकी परेशानी को समझा और आईवीएफ ट्रीटमेंट को करवाने का सुझाव दिया था | 

See also  What Is Fallopian Tubal Blockage And How It Leads To Infertility In Women?

आईवीएफ ट्रीटमेंट पूर्ण रूप से सफलतापूर्वक हुई, जिसके परिणामस्वरूप आज उनके साथ उनका बेटा है | इसलिए वह डॉक्टर सुमिता सोफत और उनके हॉस्पिटल में मौजूद पूरे स्टाफ मेंबर का शुक्रिया करना चाहते है | 

यदि आप में कोई भी व्यक्ति इनफर्टिलिटी की समस्या से पीड़ित ह और स्थायी रूप से इलाज करवाना चाहता है तो इसमें द सोफत इनफर्टिलिटी एंड वुमन केयर सेंटर आपकी पूर्ण रूप से मदद कर सकता है | इस संस्था के सीनियर कंसल्टेंट डॉक्टर सुमिता सोफत आईवीएफ ट्रीटमेंट और इनफर्टिलिटी में स्पेशलिस्ट है, जो पिछले 28 वर्षों से इनफर्टिलिटी से पीड़ित मरीज़ों  का स्थायी रूप से इलाज कर रही है | इसलिए आज ही द सोफत इनफर्टिलिटी एंड वुमन केयर सेंटर नामक वेबसाइट पर जाएं और अपनी अप्पोइन्मनेट को बुक करें | आप चाहे तो वेबसाइट में मौजूद नंबरों से भी संपर्क कर सकते है | 

इससे जुड़ी अधिक जानकारी के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें और इस वीडियो को पूरा देखें | इसके अलावा आप डॉ सुमिता सोफत आईवीएफ हॉस्पिटल पंजाब नामक यूट्यूब चैनल पर भी विजिट कर सकते है | इस चैनल पर इस विषय संबंधी संपूर्ण जानकारी पर वीडियो बनाकर पोस्ट की हुई है |             

See also  आधुनिक शहरी जीवनशैली बड़ा रही है युवकों में इनफर्टिलिटी की समस्या, जिसे कारण हर दिन बढ़ रहा है  आईवीएफ कराने वालों की संख्या

Contact Us