Book Appointment

डॉक्टर सुमिता सोफत ने बताया की कौन से बांझपन से पीड़ित दंपति को किस इलाज की होती है ज़रुरत ?

डॉक्टर सुमिता सोफत ने बताया की कौन से बांझपन से पीड़ित दंपति को किस इलाज की होती है ज़रुरत ?

Loading

द सोफत इनफर्टिलिटी एंड वुमन केयर सेंटर की सीनियर कंसल्टेंट डॉक्टर सुमिता सोफत ने अपने यूट्यूब चैनल में पोस्ट एक वीडियो के माध्यम से यह बताया की बांझपन से पीड़ित दंपत्तियों को अक्सर यही लगता है यदि वह प्राकृतिक से गर्भधारण को करने में असमर्थ हो रहे है तो वह टेस्ट ट्यूब बेबी के माध्यम से वह सफलतापूवर्क गर्भधारण कर सकते है, लेकिन ऐसा बिलकुल भी नहीं होता | हालाँकि संपूर्ण टेस्ट रिपोर्ट्स होने के बाद ही यह पता लगता है की उन दंपत्तियों को कौन-से इलाज की ज़रुरत है | 

सबसे पहले यदि कोई भी दंपति पिछले एक साल से प्रकृतिक रूप से गर्भधारण की कोशिश कर रहा है और हर बार उससे नाकामी हाथ लगती है, तो इससे इनफर्टिलिटी या फिर बांझपन की समस्या कहा जाता है | लेकिन इनमें कुछ मरीज़ ऐसे भी होते है जिन्हे जल्द से जल्द चिकित्सक इलाज की आवश्यकता होती है | उदहारण के तौर पर बात करें तो जिन महिलाओं की शादी बहुत लेट हुई होती है, उन्हें खासकर गर्भधारण करने में कई तरह के  मुश्किलों का सामना करना पड़ जाता है | 

See also  Thin Endometrium Treatment with Hysterectomy PRP Injection

डॉक्टर सुमिता सोफत ने यह भी बताय की कई बार ऐसे मामले भी सामने आते है, जिनमे महिला और पुरुष के टेस्ट रिपोर्ट्स बिलकुल सही आते है, लेकिन फिर भी वह गर्भधारण करने में असफल हो रहे होते है | इसलिए बांझपन से पीड़ित हर व्यक्ति को सपूर्ण रूप से अपना निरिक्षीण करवाना चाहिए ताकि डॉक्टर को इस समस्या के जड़ का पता लग सके और उस मरीज़ को स्थायी रूप से इलाज प्राप्त हो सके | 

यह ज़रूरी नहीं होता की बांझपन के इलाज के लिए हर मरीज़ को टेस्ट ट्यूब या इक्सी उपचार की ही ज़रुरत होती है, क्योंकि कई मामलें ऐसे भी होते है जिनका केवल दवाइयों के उपयोग इलाज किया जा सकता है | इससे जुडी अधिक जानकारी के लिए आप दिए गए लिंक पर क्लिक करें और इस वीडियो को पूरा देखें | इसके अलावा आप डॉ सुमिता सोफत आईवीएफ हॉस्पिटल पंजाब नामक यूट्यूब चैनल पर भी विजिट कर सकते है | इस चैनल पर आपको इस विषय संबंधी संपूर्ण जानकारी पर वीडियो प्राप्त हो जाएगी | 

See also  दो साल से बाद एक दम्पति ने किया आईवीएफ ट्रीटमेंट की मदद से अपने माँ-बाप बनने के सपने को पूरा

यदि आप भी बांझपन की समस्या से पीड़ित है और स्थायी इलाज करवाना चाहते है तो इसमें द सोफत इनफर्टिलिटी एंड वुमन केयर सेंटर आपकी पूर्ण रूप से मदद कर सकता है | इस संस्था की सीनियर कंसल्टेंट डॉक्टर सुमिता सोफत आईवीएफ ट्रीटमेंट और इनफर्टिलिटी में स्पेशलिस्ट है, जो पिछले 28 सालों से बांझपन से पीड़ित व्यक्तियों का इलाज कर रही है | इसलिए आज ही द सोफत इनफर्टिलिटी एंड वुमन केयर सेंटर नामक वेबसाइट पर जाएं और अपनी अप्पोइन्मनेट को बुक करें | आप चाहे तो वेबसाइट में दिए गए नंबरों से भी संपर्क कर सकते है |      

Contact Us