Book Appointment

डॉक्टर सुमिता सोफत: नयी तकनीकों की बदौलत बढ़ी बांझपन के इलाज की सफलता दर

Loading

डॉक्टर सुमिता सोफत ने श्री गंगानगर ओब्स्टेट्रिक एंड गयनेकोलॉजिकल सोसाइटी की और से आयोजित सी.एम.ई में लैक्चर दिया। डॉक्टर सुमिता सोफत इस समारोह में मुख्य वार्ता के लिए बुलाया गया जिसमे उन्होंने ने कॉन्फ्रेंस में बांझपन से पीड़ित जोड़ो को कैसे उचित प्रशिक्षण दिया जा सके। डॉक्टर सुमिता सोफत ने बताया की कैसे आई सी एस आई अर्थ इंट्रासाइटोप्लास्मिक स्पर्म इंजेक्शन और आई वी एफ (इन विट्रो फर्टीलाइज़ेशन) की मदद से सफलता देर बढ़ाई जा सकती है।

 

 

Contact Us