डॉ.सुमिता सोफत को ऑक्सफोर्ड इंग्लैंड ने दी ऑनररी प्रोफेसर ऑफ अकेडेमिक यूनियन की पदवी

Event - डॉ.सुमिता सोफत को ऑक्सफोर्ड इंग्लैंड ने दी ऑनररी प्रोफेसर ऑफ अकेडेमिक यूनियन की पदवी - 2019

Loading

डॉ.सुमिता सोफत को ऑक्सफोर्ड इंग्लैंड ने दी ऑनररी प्रोफेसर ऑफ अकेडेमिक यूनियन की पदवी

डॉ.सुमिता सोफत 24 साल से बांझपन के इलाज के क्षेत्र में अपना योगदान देती आ रही है जिसकी बदौलत ऑक्सफोर्ड इंग्लैंड ने सम्मानित किया जो की भारत की पहला महिला डॉक्टर को मिला है जिस से लुधियाना वासिओ का गौरव और ज्यादा बढ़ गया है।

ये सम्मान उन्हें ऑक्सफोर्ड के टाउन हाल में आयोजित सैक्रोट्रीज सैरेमनी के दौरान दिआ गया। इस कार्यक्रम में विभिन्न देशो के माहिर और डॉक्टर पहुंचे जिनमें से नाइजीरिया, पकिस्तान, इंग्लैंड, मंगोलिया, जर्मनी, साऊथ अफ्रीका, डेनमार्क, भारत और ऑस्ट्रेलिआ जैसे देशो से स्पेशलिस्ट एकत्रित हुए।

Our Recent Posts

Contact Us