Book Appointment

गर्भाशय में फाइब्रॉएड या रसौली होने के क्या कारण है, जानें एक्सपर्ट्स की क्या है राय

Loading

गर्भाशय में फाइब्रॉएड एक ऐसी समस्या है जिसमे एक सामान्य प्रकार का गैर-कैंसरकारी ट्यूमर होता है,जो अक्सर बच्चे के जनम के दौरान दिखाई देता है, इसे लियोमयोमास या फिर मायोमा भी कहते है | लगभग सभी फाइब्रॉएड के लक्षण नहीं होते, अगर होते भी है तो इससे मासिक धर्म में रक्तस्राव, पीठ में दर्द, बार-बार पेशाब आना और सम्भोग के दौरान दर्द होना आदि शामिल है | जो छोटे फाइब्रॉएड होते है, उनका अक्सर इलाज करवाने की ज़रूरत नहीं होती, लेकिन जो बड़े फाइब्रॉएड होते है उसका इलाज करवाना बेहद आवशयक होता है और कभी-कभार सर्जरी भी करवानी पड़ जाती है | 

रसौली इन ओवरी से लेकर भारी जनसमूह तक होते है, जो गर्भाशय को बड़ा करने और विकृत करने का कार्य करता है | आपके अंदर फाइब्रॉएड एक या एक से अधिक हो सकता है | कई बार ऐसा भी होता है कई फाइब्रॉएड गर्भाशय को इतना बड़ा सकते है यह जब रिब केज तक पहुंच जाते है और वजन को बड़ा देते है | 

See also  What Is IVF Treatment And How Much Does It Cost?

कई महिलाएं होती है जिन्हे जीवन में कभी न कभी गर्भाशय फाइब्रॉएड हुआ होता है | लेकिन यह भी हो सकता की आपको  गर्भाशय फाइब्रॉएड होने का पता ही न लगा हो, क्योंकि उसके पैदा होने के लक्षण नहीं होते है | इसको केवल आप पेल्विक परीक्षण के दौरान या प्रसवपूर्व अल्ट्रासाउंड के दौरान ही खोज कर सकते है | 

फाइब्रॉएड या रसौली के लक्षण है ? 

  • मासिक धर्म में रक्तस्राव होना 
  • मासिक धर्म का एक से अधिक समय तक रहना 
  • पैव्लिक में दबाव या दर्द होना 
  • बार-बार पेशाब आना 
  • मूत्राशय को खाली करने में दिक्कतों का सामना करना 
  • कब्ज की समस्या होना 
  • कमर या पैर में हमेशा दर्द रहना 

जब ये फाइब्रॉएड रक्त की आपूर्ति को बढ़ा देते है तो यह तीव्र दर्द का कारण भी बन सकता है | फाइब्रॉएड को अक्सर उनके स्थान पर आधारित वर्गीकृत किया जाता है, जैसे की इंट्राम्यूरल फाइब्रॉएड गर्भाशय के दीवार की विकसित करने का कार्य करता है, सबम्यूकोसल फाइब्रॉएड गर्भाशय गुहा को उभर कर उन्हें विकसित करते है और सबसेरोसल फाइब्रॉएड गर्भाशय को बाहर तक प्रोजेक्ट करता है |  

See also  आधुनिक शहरी जीवनशैली बड़ा रही है युवकों में इनफर्टिलिटी की समस्या, जिसे कारण हर दिन बढ़ रहा है  आईवीएफ कराने वालों की संख्या

यदि आपको योनि से गंभीर रक्तस्राव हो रहा है या श्रोणि में तीव्र दर्द हो रहा है तो इसका तुरंत इलाज करवाना चाहिए | इसके लिए आप डॉ सुमिता सोफत हॉस्पिटल से परामर्श कर सकते है, यहाँ के डॉक्टर सुमिता सोफत आईवीएफ स्पेशलिस्ट है | 

Contact Us