Book Appointment

डॉक्टर सुमिता सोफट ने दी बांझपन और उसके उपचार के बारे में संपूर्ण जानकारी

बांझपन होने की मुख्य वजह क्या है ?

Loading

डॉक्टर सुमिता सोफत आईवीएफ हॉस्पिटल नामक यूट्यूब चैनल में पोस्ट एक वीडियो में द सोफत इनफर्टिलिटी & वुमन केयर सेंटर की सीनियर कंसलटेंट डॉक्टर सुमिता सोफट ने यह बताया की ऐसे कई मरीज़ जो प्राकृतिक रूप से गर्भवती होने में असफल हो जाते है, उनका कुछ सवाल होता है जैसे की बांझपन की समस्या क्या होती है, कौन से मरीज़ को टेस्ट-ट्यूब बेबी की ज़रूरत होती है,  टेस्ट-ट्यूब बेबी ट्रीटमेंट के सफलता के दर को कैसे बढ़ाया जा सकता है, बांझपन से पीड़ित व्यक्ति को अपने इलाज के लिए सहीं हॉस्पिटल का चुनाव कैसे करना चाहिए, जो डॉक्टर इलाज करेगा उसके पास कौन सी विशेष्ज्ञता मौजूद होनी चाहिए, कौन से उपकरणों का इस उपचार में इस्तेमाल किया जाता है ? आइये जानते है इन सभी बातों को विस्तारपूर्वक से :-  

सबसे पहले अगर बात करे तो बांझपन एक ऐसी समस्या है, जिसे पीड़ित दम्पत्तियाँ प्राकृतिक रूप से गर्भधारण करने में असमर्थ हो जाती है | यह समस्या की समस्या महिला और पुरुष दोनों  को ही हो सकता है  | पुरुषों में यह समस्या तब उत्पन होती है जब उनके शरीर मौजूद में शुक्राणु में कमी आ जाती है | कई मामले ऐसे भी होते है जिनमे महिला और पुरुष दोनों की ही टेस्ट रिपोर्ट्स बिलकुल सामान्य होती है, लेकिन इसके बावजूद भी उन्हें गर्भधारण करने काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ जाता है  | 

See also  Infertility Among Men: Causes, Treatment and Prevention

कुछ 5 प्रतिशत ऐसे मामले भी होते है जिनमे पीड़ित दम्पत्तियों में बांझपन होने के मुख्य वजह का पता लगाना थोड़ा मुश्किल  हो जाता है | महिलयों में यह समस्या उत्पन्न होने के कई कारण हो सकते है जैसे की ट्यूब का बंद हो जाना, एंडोमेट्रोसिस की समस्या होना, अंडाशय में मौजूद अंडे की गुणवत्ता में कमी आ जाना, पीसीओडी की समस्या होना आदि शामिल है |  

इससे जुड़ी अधिक जानकारी के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करे और इस वीडियो को पूरा देखें, इसके आलावा फिर आप डॉक्टर सुमिता सोफत आईवीएफ हॉस्पिटल नामक यूट्यूब चैनल पर भी विजिट कर सकते है, यहां आपको इस टॉपिक रिलेटेड संपूर्ण जानकारी पर वीडियो मिल जाएगी | 

यदि आप भी बांझपन की समस्या से जूझ रहे है और इलाज करवाना चाहते है तो इसके लिए भी आप द सोफत इनफर्टिलिटी & वुमन केयर सेंटर से संपर्क कर सकते है | इस संस्था के सीनियर डॉक्टर सुमिता सोफत इनफर्टिलिटी और आईवीएफ में स्पेशलिस्ट है और उन्हें 28 से भी अधिक वर्षों का तज़र्बा है | 

See also  The Consequences of Smoking on Male and Female Fertility

Contact Us