Book Appointment

क्या आईवीएफ और इक्सी है सेफ ट्रीटमेंट ? एक्सपर्ट्स से जाने आईवीएफ से जुड़े कुछ मिथ्स एंड फैक्ट्स

क्या आईवीएफ और इक्सी है सेफ ट्रीटमेंट ? एक्सपर्ट्स से जाने आईवीएफ से जुड़े कुछ मिथ्स एंड फैक्ट्स

Loading

द सोफत इनफर्टिलिटी एंड वुमन केयर सेंटर के सीनियर कंसल्टेंट डॉक्टर सुमिता सोफत ने अपने यूट्यूब चैनल में पोस्ट  एक वीडियो के माध्यम से यह बताया कि उनके पास आये कई मरीज़ में मन में कई सवाल होता है, जिस वजह से वह  आईवीएफ और इक्सी जैसे ट्रीटमेंट को करवाने से भी डरते है | कई मरीज़ों को यह तक लगता है की आईवीएफ और इक्सी ट्रीटमेंट को करवाने से उनकी स्वास्थ्य पर बहुत ही बुरा असर पड़ सकता है या फिर कई तरह के समस्याओं से सामना करना पड़ सकता है या फिर कहीं उन्हें पूर्ण रूप से बेडरेस्ट न करना पड़ जाएं और भी ऐसे कई तरह के सवाल उनके मन में घूम रहे होते है | आईवीएफ और इक्सी में से किसी भी एक ट्रीटमेंट की प्रक्रिया को शुरू करने से पहले यह पूरी कोशिश की जाती है की मरीज़ के मन में इस ट्रीटमनीत को लेकर किसी भी तरह के वहिम न रहे और जिनते भी उनके मन में सवाल होते है उन सब के जवाब दिए जाते है | 

इसके बाद जब भी आईवीएफ और इक्सी ट्रीटमेंट की प्रक्रिया शुरू की जाती है, यह मिनिमल स्टिमुलेशन प्रोटोकॉल के अंतर्गत की जाती है | जिसका मतलब यह है की जितने भी अंडे का उत्पादन किया जाता है, वह पूर्ण रूप से एक नियमित मात्रा में बनाये जाते है, ताकि मरीज़ को किसी भी प्रकार के मुश्किलों का सामना न करना पड़े और इस ट्रीटमेंट से जोखिम कारक का खतरा बहुत ही कम होता है | 

इससे जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आप दिए गए लिंक पर क्लिक कर इस वीडियो को पूरा देखें | इसके अलावा आप डॉ. सुमिता सोफत हॉस्पिटल पंजाब नामक यूट्यूब चैनल पर भी विजिट कर सकते है | इस चैनल पर इस विषय संबंधी संपूर्ण जानकारी पर वीडियो बनाकर पोस्ट की हुई है | 

यदि आप भी आईवीएफ ट्रीटमेंट के लिए एक बेहतर संस्थान की खोज कर रहे है तो द सोफत इनफर्टिलिटी एंड वुमन केयर सेंटर से बेहतर विकल्प और कोई भी नहीं है | इस संस्था के पास ऐसे नए और आधुनिक तकनीक मौजूद है जिसकी मदद से आईवीएफ के सफलता के दर को बढ़ाया जाता है | इसलिए आज ही द सोफत इनफर्टिलिटी एंड वुमन केयर सेंटर नामक  वेबसाइट पर और अपनी अप्पॉइंमेंट को बुक करें |  आप चाहे तो वेबसाइट पर दिए गए नंबरों से भी सीधा संस्था से संपर्क कर सकते है |   

Our Recent Posts

Contact Us