प्रजनन उपचार: आईवीएफ को भारत में करवाने के लिए कितना खर्चा होता है ?

_आईवीएफ का खर्चा कितना होता है

Loading

आईवीएफ का उपचार (IVF Treatment)

प्रजनन उपचार (Fertility treatment): आईवीएफ (IVF) की लागत कितनी होती है? यह सबसे अहम सवाल है किसकी भी निःसंतान दम्पति का | यदि आप IVF Centre in Punjab में जाकर अपनी लिए सबसे बेहतरीन फर्टिलिटी ट्रीटमेंट प्लान करवाना को सोच रहें है तो आपको यह समझना ज़रूरी है की आपकी स्थिति के अनुसार डॉक्टर आपको उपचार देंगे |

आईवीएफ एक ऐसी तकनीक है जिसमें की परिवार को बढ़ाने के लिए सबसे उच्च स्तर की ट्रीटमेंट दी जाती है | यह ट्रीटमेंट हर रूप से बहुत ही महत्वपूर्ण मानी जाती है | इस उपचार की लागत (IVF Cost) बाकि ट्रीटमेंट के इलावा बहुत की कम है | इस उपचार का भुगतान करना बहुत ही ज़्यादा आसानी से किया जा सकता है | ए आर टी (असिस्टेड रिप्रोडक्टिव टेक्नोलॉजी) (ART) की लागत को कवर करना आजकल के समय में बहुत ही आसानी से किया जा सकता है | इस ट्रीटमेंट को शुरू करने से पहले आपका अच्छे तरीके से इलाज होता है ताकि आपकी सेहत को ध्यान में रखते हुए आपको बाँछपन का सही इलाज दिया जा सके | यदि आप माँबाप बनने की कोशिश बहुत समय से कर रहे हैं पर हर बार असफल हो रहें है तो आपको सबसे बेहतरीन fertility clinic in Ludhiana: Sofat Infertility & Women Care Centre में आकर Dr. Sumita Sofat से परामर्श करें |

आईवीएफ का खर्च कितना होता है ?

IVF प्रोसेस की लागत बाकि ट्रीटमेंट की मुताबिक भारत में बहुत ही कम है | ऐसा भी देखा गया है की टेस्ट ट्यूब बेबी की कीमत कुछ चीज़ों पर निर्भर करती है और इसका उपचार अलगअलग चरणों में होता है | बांझपन से झूझने के लिए यह उपचार कई लोगों को सबसे पहले दिया जाता है , जिससे की आपके माँबाप बनने की सम्भावना बढ़ जाए | हाँ, IVF की लगत हर क्लिनिक में अलग हो सकती है क्यूंकि:

  • डॉक्टर का अनुभव मायने रखता है
  • आप किस वजह से गरबधारण नहीं कर पा रहीं हैं
  • आपकी पार्टनर के फर्टिलिटी में कोई दिक्कत है
  • आपकी उम्र

इसके इलावा आपको कोनसे टेस्ट करवाने के लिए डॉक्टर के कहा है और उसके साथ ही लैब टेस्ट, अल्ट्रासाउंड, दवाएं, और बहुत सारी चीज़ें ध्यान में रखनी पड़ती है | उपचार शुरू होने से पहले डॉक्टर आपकी सेहत को बहुत ही ध्यान से देखंगे ताकि यह पता लगया जा सके की आपके लिए सबसे उच्च ट्रीटमेंट कोनसी होगी | यह देखा गया है की IVF ट्रीटमेंट की शुरुवाती कीमत लगभग 50,000 की होती है और आपकी सेहत के अनुसार जो ट्रीटमेंट सही हो वह आपको दी जाती है |

आई वी एफ पैकेज (₹50,000 – ₹1,50,000)

क्या शामिल हैकीमत (₹)
लैब टेस्ट10,000 – 12,000
स्टिमुलेशन (ओवेरियन उत्तेजना) 45,000 – 65,000
.पी.यू30,000
एम्ब्र्योलॉजी30,000
एम्ब्र्यो ट्रांसफर20,000

आपको यह ध्यान में रखना बहुत ही ज़रूरी है की आपकी स्थिति किसी और की स्थिति से बिलकुल अलग होगी तो, आपकी IVF प्रोसेस की लागत बिलकुल अलग होगी |

आईवीएफ उपचार की लागत (IVF Treatment Cost)

आईवीएफ उपचार की लागत अलग चरणों पर निर्भर करती है जो की निचे लिखे गए हैं :

  • अंडा पुनर्प्राप्ति
  • एनेस्थेसिया (Anesthesia)
  • एम्ब्र्यो फ्रीजिंग (Embryo Freezing)
  • लैपरोस्कोपी / हिस्टोरोस्कोपी (Laparoscopy/Hysteroscopy)
  • ओटी यानि ऑपरेशन थियेटर (OT)
  • डोनर अंडे / शुक्राणु आई वी एफ (Donor Egg/ Donor Sperm)
  • डोनर भ्रूण (Donor Embryo)
  • इंट्रासाइटोप्लास्मिक स्पर्म इंजेक्शन (आईसीएसआई) (ICSI)
  • असिस्टेड हैचिंग (Assisted Hatching)
  • एंडोमेट्रियल रिसेप्टिविटी ऐसे (Endometrial Receptivity Assay)

यदि आप माँबाप बनने के प्रयास में सफल नहीं हो पा रहें है तो समय रहते ही आपको सबसे अवल दर्जे के फर्टिलिटी डॉक्टर: Dr. Sumita Sofat से अपने लिए सही ट्रीटमेंट करवाने के लिए सलाह लेनी होगी |

Our Recent Posts

Contact Us