बंद फैलोपियन ट्यूब के लक्षण कारण और उपाए

जानिये फैलोपियन ट्यूब की ब्लॉकेज के बारे में!

Loading

कुछ सालों पहले फैलोपियन ट्यूब में ब्लॉकेज के कारण माँ बनना नामुमकिन ही मन जाता है| पंजाब की महिलायें तो इस बात से काफी परेशान रहती थी की उनकी फैलोपियन ट्यूब में ब्लॉकेज न हो जाए क्योंकि उस समय तो पंजाब में इस बीमारी को Irreversible मन जाता था| परन्तु भगवन को यह बात कतहि मंजूर नहीं थी कि कुछ महिलाओं का माँ बनने का सपना सिर्फ सपना ही रह जाए| इसलिए जब शल्य रहित प्रक्रिया अभी अभी विदेशों में ही launch हुई थी, तब पंजाब ने इस प्रक्रिया को अपने क्षेत्र में निपुणतापूर्वक लाने में कोई कसर नहीं छोड़ी|

यदि किसी वजह के चलते यह प्रक्रिया महिलका में माँ बनने की ख़ुशी में इच्छित योगदान नहीं दे पाती, तो Fertility Specialist Plan-B पर विचार करते है|

Plan-B

इस के अनुसार आपको IVF CENTRE में सेवा निभा रहे चिकित्सों से सलाह करनी चाहिए कि क्या आपको IVF यानि Test Tube baby प्रक्रिया की सहायता से गर्भधारण करने पर विचार करना चाहिए या नहीं| इस समय यदि कोई भी पाठक ऐसा सोच रहा है, “क्या मेरे पास इतनी बचत पड़ी है कि मैं Test Tube baby Cost का भुगतान कर सकूंगा|

खुशखबरी

यदि आपकी सालाना आय ३ लाख के करीब है, तो आप बचत करके आसानी से Test Tube baby Cost का भुगतान करने के लिए पैसे जोड़ सकते है|

फैलोपियन ट्यूब क्या है?

आसान भाषा में कहें तो फैलोपियन ट्यूब एक तरह का रास्ता है जिसका कोई और विकल्प नहीं है| इस रास्ते की सहायता से महिला के अंडाशय से अंडे निकल कर और पुरुष के वीर्य से शुक्राणु निकलकर इस मार्ग पर मिलते है| उनके मिलन से अंडा, अंडा न रह कर भ्रूण बन जाता है| यह भ्रूण फिर गर्भाशय में खुद को स्थापित कर लेता है|

अब यदि इस मार्ग में किसी भी प्रकार की बाधा उतपन्न हो जाये तो न ही अंडे और शुक्राणु का मिलान हो सकता है और न ही तैयार हुआ भ्रूण गर्भाशय में स्थापित हो सकता है|

फैलोपियन ट्यूब में ब्लॉकेज क्यों होती है?

  • किसी प्रकर के संक्रमण से ग्रस्त होना
  • बार बार गर्भपात होना
  • अधिक मात्रा में गर्भनिरोधक गोलियां खाना

फैलोपियन ट्यूब में ब्लॉकेज का निदान किस प्रकार होता है?

पंजाब में इसका निदान निम्नलिखित उपायों की सहायता से होता है:

Hysterosalpingography (हिस्टेरोसेलपिंगोग्राफी):

एचएसजी की सहायता से फैलोपियन ट्यूब और यहाँ तक की गर्भाशय के अंदर की खामियों और बीमारियों का पता लगाया जा सकता है।

उपचार

कैथराइजेशन

यह एक ऐसी शल्य रहित तकनीक है जिसकी सहायता से Blocked fallopian tubes को बेहद ही आसान तरीके से खोला जा सकता है|

क्या आप जानते है?

कैथराइजेशन प्रक्रिया को करने की अनुमति सिर्फ एक कुशल रेडियोलॉजिस्ट को ही मिल सकती है|

जानिए कैथराइजेशन के लाभ:

  • सबसे आसान और उन्नत किस्म की प्रक्रिया है
  • इस प्रक्रिया में मरीज को किसी प्रकार को कोई दर्द नहीं होता
  • यह एक MINIMALLY INVASIVE प्रक्रिया है जिस कारण से मरीज के शरीर में कोई टांका नहीं लगता
  • यह एक OUT-PATIENT प्रोसीजर है, जिसका मतलब आप प्रोसीजर खत्म होने के कुछ समय बाद अपने घर लौट सकते है

Our Recent Posts

Contact Us