Book Appointment

डॉक्टर सुमिता सोफत से जाने क्यों आजकल के नौजवानों को गर्भधारण में मुश्किलों का करना पड़ रहा है सामना ?

डॉक्टर सुमिता सोफत से जाने क्यों आजकल के नौजवानों को गर्भधारण में मुश्किलों का करना पड़ रहा है सामना ?

Loading

द सोफत इनफर्टिलिटी एंड वुमन केयर सेंटर ने अपने यूट्यूब चैनल में पोस्ट एक इंटरव्यू वीडियो में डॉक्टर सुमिता सोफत से यह सवाल पूछा गया की आजकल के नौजवानों को गर्भधारण करने में क्यों मुश्किलों का सामना कर पड़ रहा है और क्या 16 से 17 साल के नौजवान को भी देना चाहिए इनफर्टिलिटी की समस्या के बारे में संपूर्ण जानकारी और क्या बाँझपन की समस्या सिर्फ महिलाओं में ही पाए जाते है ? 

इस पर डॉक्टर सुमिता सोफट ने जवाब देते हुए यह कहा की पहले अगर बात करे की क्या बांझपन की समस्या सिर्फ महिलाओं में पाए जाते है तो ऐसा बिलकुल भी नहीं है उदाहरण के तौर पर बात करें यदि एक दंपति पिछले एक साल से प्राकृतिक रूप से गर्भधारण करने की कोशिश कर रहा है, लेकिन हर बार असफल हो रहा है तो इसमें जितना एक महिला का दोष होता है, उतना दोष पुरुष का भी होता है क्योंकि एक दंपति गर्भधारण में करने में सफलता तभी हासिल कर सकती  है , जब शुक्राणु और अंडे की गुणवत्ता और मात्रा सही होगी | 

See also  Potential Signs that indicates a Fertility Problem

अब अगर बात करें कि आजकल के नौजवानों को गर्भधारण करने में मुश्किलों का सामना क्यों करना पड़ रहा है तो कई मरीज़ों के काम ऐसे होते है जैसे की पेंट्स का बिज़नेस है, या फिर कोई हीटिंग क्षेत्र में काम करता है या फिर ड्राइविंग का काम करता है तो इसकी वजह से भी इनफर्टिलिटी होना का खतरा बढ़ जाता है | अब उदाहरण के तौर पर बात करें तो जो पेंट्स होते है उसमे कई तरह के केमिकल पदार्थ मौजूद होते है, जिनके लगातार संपर्क में आने से यह किसी भी व्यक्ति के निषेचन को प्रभावित कर सकते है | 

इससे जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आप दिए गए लिंक पर क्लिक करें और इस वीडियो को पूरा देखें | इसके अलावा आप डॉ. सुमिता सोफत आईवीएफ हॉस्पिटल पंजाब नामक यूट्यूब चैनल पर भी विजिट कर सकते है | 

यदि आप भी इनफर्टिलिटी की समस्या से गुज़र रहे है तो इलाज के लिए आज ही द सोफत इनफर्टिलिटी एंड वुमन केयर सेंटर नामक वेबसाइट पर जाएं और अपनी अप्पोइन्मेंट को बुक करें | 

See also  Ways You Can Live in the Present Throughout Your Fertility Journey

Contact Us