आईवीएफ को कंसीव करने के लिए ल्यूप्रोलाइड एसीटेट इंजेक्शन की क्यों पड़ती है ज़रूरत ? 

ल्यूप्रोलाइड एक तरह का सिंथेटिक प्रोटीन होता है, जो प्राकृतिक तौर पर हार्मोन के रूप में काम करता है | यह इंजेक्शन प्रोस्टेट कैंसर, एंडोमेट्रिओसिस और गर्भाशय फाइब्रॉएड जैसी समस्या के इलाज लिए टेस्टोस्टेरोन और एस्ट्रोजन को कम करने में मदद करता है | लेकिन आपको बता दे की यह इंजेक्शन केवल स्वास्थ्य सेवा प्रदाता या फिर हॉस्पिटल द्वारा ही निर्धारित किया जाता है | आइये जानते है क्या है ल्यूप्रोलाइड एसीटेट इंजेक्शन ? 

ल्यूप्रोलाइड एसीटेट इंजेक्शन क्या है ? 

द सोफत इनफर्टिलिटी एंड वुमन केयर सेंटर के सीनियर कंसल्टेंट डॉक्टर सुमिता सोफत का यह कहना है की ल्यूप्रोलाइड एक किस्म का मानव निर्मित प्रोटीन है, जो व्यक्ति के शरीर में प्राकृतिक हार्मोन के रूप में कार्य करता है | इस दवा का मुख्य कार्य पुरुषों के शरीर से टेस्टोस्टेरोन और महिलाओं के शरीर से एस्ट्रोजन को कम करना है | अधिकतर मामलों में इन दवाओं का उपयोग पुरुषों में प्रोस्टेट कैंसर के इलाज के लिए किया जाता है और महिलाओं में इन दवाओं के उपयोग से एंडोमेट्रिओसिस, गर्भाशय फाइब्रॉएड और अन्य महिला हार्मोन संबंधी समस्याओं का इलाज करने में किया जाता है | 

अब अगर बात करें की आईवीएफ को कंसीव करने के लिए ल्यूप्रोलाइड एसीटेट इंजेक्शन की जरूरत क्यों पड़ती है तो ल्यूप्रोन ओवरलैप प्रोटोकॉल, एंटागोनिस्ट प्रोटोकॉल, और पुअर रेस्पॉन्डर प्रोटोकॉल, ये कुछ प्रोटोकॉल्स है, जिसे आईवीएफ के दौरान उपयोग किया जाता है | इस प्रोटोकॉल्स के उपयोग से महिलाओं में अंडाशय को उत्तेजित करने या फिर ओवेलेशन को रोकने के लिए उपयोग किया जाता है  |

आमतौर पर ल्यूप्रोलाइड एसीटेट इंजेक्शन का उपयोग तीन उद्देश्य के लिए किया जाता है :- 

  • पिट्यूटरी ग्रंथि को दबाने के लिए और ओवेलुशेन को रोकने के लिए | 
  • जब एक महिला पर अन्य प्रजनन दवाएं ठीक से अपना कार्य नहीं करते |   
  • एक रिट्रीवल से पहले ट्रिगर शॉट की तरह | 

ल्यूप्रोलाइड एसीटेट इंजेक्शन महिलाओं को आम तौर पर फ्रोजन एम्ब्र्यो ट्रांसफर और एग डोनेशन साइकिल के दौरान दिया जाता है, क्योंकि इस स्थिति पर ओवेलुशेन को रोकने की ज़रुरत होती है | 

इस ल्यूप्रोलाइड एसीटेट इंजेक्शन से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आज ही द सोफत इनफर्टिलिटी एंड वुमन केयर सेंटर  पर जाएं और परामर्श के लिए अपनी अप्पोइन्मेंट को बुक करें | इसके अलावा आप वेबसाइट पर दिए गए नंबरों से भी सीधा संस्था से संपर्क कर सकते है | 

इस संस्था के सीनियर कंसल्टेंट डॉक्टर सुमिता सोफत आईवीएफ ट्रीटमेंट और इनफर्टिलिटी में स्पेशलिस्ट है और पिछले 28 सालों से बांझपन से पीड़ित मरीज़ों का सटीकता से इलाज कर उन्हें गर्भधारण करने में मदद कर रहे है , जो आपका इलाज करने में और सही मार्गदर्शन के लिए पूर्ण रूप से मदद कर सकती है |       

Our Recent Posts

Contact Us