आईवीएफ ट्रीटमेंट के बारे में आपको क्या जानना चाहिए ? किसको इसकी ज़रुरत है ?
आईवीएफ ट्रीटमेंट बांझपन से जूझ रहे दम्पति के लिए बहुत ही लाभकारक परिक्रिया है | इसके द्वारा जो दम्पति माँ – बाप नहीं बन पा रहे है किसी वजह से, वह इस ट्रीटमेंट के ज़रिये प्रेगनेंसी के चान्सेस को दुगना कर सकते है | IVF Centre in Punjab में इस ट्रीटमेंट की डिमांड बहुत ही अधिक है क्यूंकि इसकी सफलता दर बाकि परिक्रियो के मुकाबले बहुत ही ज़्यादा है | Infertility Clinic in Ludhiana में फर्टिलिटी एक्सपर्ट से जल्दी ही परामर्श करे और यह जान ले की आपका ट्रीटमेंट प्लान किस प्रकार होगा और आपको क्या करना चाहिए सफलता दर को बढ़ाने के लिए | IVF ट्रीटमेंट की कॉस्ट भारत में बाकि देशों के मुकाबले बहुत ही कम है | इसका औसत मूल्य लगभग Rs 50,000 से शुरू होता है |
आईवीएफ परिक्रिया किस प्रकार है ?
आईवीएफ की परिक्रिया को करने के लिए अंडो और शुक्राणु को एक साथ बहुत ही कंट्रोल्ड वातावरण में रखा जाता है | जिससे की फर्टिलाइजेशन की परिक्रिया होती है और भ्रूण बनता है | उसके बाद महिला को 2 हफ्तों बाद ब्लड टेस्ट के लिए बुलाया जाता जाता है , जिसमे की होगा की महिला ने गर्भ धारण किया है या नहीं |
क्या आईवीएफ के इलावा कोई और ट्रीटमेंट का भी इस्तेमाल किया जा सकता है?
इस ट्रीटमेंट के इलावा और भी विकलप है जैसे की आईसीएसआई, पीजीडी, असिस्टेड हैचिंग, डोनर स्पर्म, एग फ्रीजिंग, सरोगेसी, और बहुत सारे विकल्प है | जैसे की मेल इनफर्टिलिटी के लिए आईसीएसआई की ट्रीटमेंट का इस्तेमाल किया जाता है |
आईवीएफ ट्रीटमेंट की ज़रुरत किसको है ?
आईवीएफ की परिक्रिया अलग–अलग कारन से इस्तेमाल की जाती है , जैसे की :
- फॉलोपियन ट्यूबेस का ब्लॉक होना , यदि आपकी ट्यूबेस ब्लॉक भी है तब भी यह ट्रीटमेंट करवाई जा सकती है |
- एंडोमेट्रिओसिस, इस विकार में टिश्यू असामन्य रूप से गर्भशय के बाहर बढ़ने लग जाता है |
- आपकी उम्र पर भी निर्भर करता है की आप खुद से गर्भ धारण कर सकते है या नहीं | जिसके लिए आपको IVF के द्वारा सहायता मिल सकती है |
- जैसे की हमने ऊपर भी बताया है की टेस्ट ट्यूब बेबी (IVF) मेल इनफर्टिलिटी में भी लाभकारक है | इसके लिए डॉक्टर IVF-ICSI ट्रीटमेंट करवाने का सुझाव देंगे |
- इसके इलावा उनेक्सप्लेनेड इनफर्टिलिटी की वजह से भी कुछ दम्पति माँ–बाप नहीं बन पते है | उस स्थिति में भी डॉक्टर IVF ट्रीटमेंट करवाने की सलाह देते है |
क्या IVF करवाने का कोई नुकसान है ?
नहीं | यह तकनीक बिलकुल ही सेफ ट्रीटमेंट है, जिसमे की आपको कोई भी नुकसान नहीं होगा | हाँ, यह ध्यान रखे की नार्मल प्रेगनेंसी की तरह इसमें भी कुछ कॉम्प्लीकेशन्स या नार्मल साइड–इफेक्ट्स होंगे | इनको मैनेज करने के लिए आपको डॉक्टर की सलाह के मुताबिक चलना होगा और अपनी रोज़ की ज़िन्दगी में कुछ परिवर्तन करने होंगे, जैसे की:
- अच्छा खाएं
- स्वथ रहे , जिसके लिए आपको रोज़ लगभग 30 मिनट व्यामम करना चाहिए | यह बेहतर होगा की आप डॉक्टर को पूछ ले आपको क्या करना चाहिए |
- धूम्रपान और शराब का सेवन बिलकुल न करे , न ही ट्रीटमेंट से पहले और ट्रीटमेंट के बाद |
डॉक्टर से परामर्श करे
ध्यान रखे की आपको सही समय पर डॉक्टर से परामर्श करना चाहिए | यदि आपके मन में कोई भी सवाल है तो डॉक्टर से बिना किसी डर से बात कर ले |