क्या घर में उपयोग होने वाले क्लीनिंग प्रोडक्ट्स बड़ा रहे इनफर्टिलिटी की समस्या?

क्या आपको भी घर की सफाई बार-बार करने की आदत है, दिनभर आप भी अपने घर के हरेक कोने  और बाथरूम की सफाई क्लीनिंग प्रोडक्ट्स के उपयोग करते है, अगर हाँ है तो सतर्क हो जाइये, क्योंकि इन प्रोडक्ट्स का दुष्प्रभाव सेहत के साथ-साथ आपके प्रजनन पर भी पड़ सकता है | 

केमिकल आधारित पर बने हाउसहोल्ड क्लीनर प्रोडक्ट्स जहाँ घर के हरेक कोने को बढ़िया से साफ़ करने में  सक्षम है, वही यह प्रोडक्ट्स हमारे शारीरक रूप से भी काफी बुरा असर डालता है, क्योंकि इस प्रोडक्ट केमिकल जैसे की अमोनिआ, कोलतार डाइज़,एमईए, डीटीए, टीइए, एनपीइएस, फ्रेग्रेन्स केमिकल , फॉस्फेट एंड सिलिका पाउडर केमिकल मौजूद होते है , जोकि हमारे सेहत के लिए बहुत  हानिकारक होते है | 

डॉ सुमिता सोफत हॉस्पिटल के सीनियर डॉक्टर सुमिता सोफत का कहना है की  यह केमिकल बेस्ड क्लीनिंग प्रोडक्ट्स जितना आरामदेह देते  है वहीं यह शरीर के लिए उतना ही नुकसानदायक है | इस प्रोडक्ट्स में ऐसे जहरीले और स्ट्रांग केमिकल मौजूद होते है, जिससे जी घबराना, चक्कर आना, सिर घूमना, आंखों और त्वचा में जलन होना, लंग्स इन्फेक्शन होने के साथ-साथ कैंसर होने का भी खतरा बढ़ जाता है | इतना ही नहीं कई पुरुषों में प्रजनन की क्षमता में  कमी के मामले भी पाए गए  है | इसिलए कुछ सावधानियां रखकर ही इन क्लीनिंग प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करे | 

अगर आपको इनफर्टिलिटी की समस्या हो गयी है तो बेहतर यही है की आप सही समय पर डॉक्टर के पास जाकर इस समस्या का अच्छे से इलाज करवाएं | इससे संबंधित कोई भी अपने विचार विमर्श या इलाज करवाना चाहते है तो आप डॉ सुमिता सोफत हॉस्पिटल का चयन कर सकते है | यहाँ के डॉक्टर इनफर्टिलिटी और आईवीएफ में एक्सपर्ट्स है और उन्हें 28 वर्षों का तज़र्बा है |    

Our Recent Posts

Contact Us


    Areas We Served